Sunday, November 3, 2024
Homeबिज़नेसMutual Funds में इन्वेस्ट करने के कई फायदे, झटपट मिलेगा करोड़ों का...

Mutual Funds में इन्वेस्ट करने के कई फायदे, झटपट मिलेगा करोड़ों का लोन

Date:

Related stories

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड के विषय में तो आप निश्चित रूप से सुने होंगे। आपको बता दें, इसके कई सारे बेहतरीन फायदे हैं। इसमें इन्वेस्ट करने से रिटर्न के साथ-साथ कई फायदे भी मिलते हैं। इसके अलावा आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि 50 हजार के इन्वेस्टमेंट के साथ आपको 3 करोड़ तक का लोन झटपट मिलेगा। जी हां, इक्विटी और डेट में इन्वेस्ट करने से इन्वेस्टर को खूब फायदे मिलते हैं वहीं म्यूचुअल फंड स्कीम से लोन भी आसानी से मिल जाता है।

आपको बता दें, एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज के द्वारा एक काफी शानदार प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है। इसमें व्यक्ति को ऑनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से चुटकियों में लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड का बेनिफिट आसानी से मिलेगा। इसमें व्यक्ति म्यूचुअल फंड के जरिए आसानी से लोन ले सकता है। इसमें उसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। तो आइए आज इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि म्यूचुअल फंड के जरिए लोन कैसे लें।

Also Read: Indore Kavi Sammelan में इस रंग में नजर आए BJP के ये चर्चित नेता, देखने वाले भी रह गए हैरान

इस तरह से मिलेगा लोन

आप आसानी से ओवरड्राफ्ट के जरिए लोन ले सकते हैं। वहीं इसमें आप मोबाइल एप्लीकेशन से कभी भी जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें आपको एक ही दिन में लोन मिल जाएगा। आप जिस दिन भी लोन के लिए अप्लाई करेंगे उसी दिन ही आपके अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

ये लोन मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज ऑनलाइन ऐप के द्वारा प्रोवाइड की जाएगी। वहीं इस एप्लीकेशन की शुरुआत लोगों के जरूरत के लिए की गई है। अगर लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़े तो वो इस ऐप के माध्यम से लोन ले सकते हैं। इस प्रोजेक्ट को लॉन्ग टर्म के लिए शुरू किया गया है।

इस तरह से मिलेगा लोन

म्यूचुअल फंड यूनिट्स के बदले लोन लेने के लिए व्यक्ति किसी भी बैंक या एनबीएफसी से एग्रीमेंट लेना पड़ेगा। वहीं म्यूचुअल फंड की यूनिट गिरवी रखने के बाद ही बैंक या एनबीएफसी लोन अप्रूव करती है। इस प्रोसेस में आपको यूनिट्स की मार्केट वैल्यू के बदलें में लोन अप्रूव की जाती है। वहीं इसमें निवेशक आपके यूनिट को तब तक बेच नहीं सकता है जब तक लोन का एग्रमीन खत्म न हो जाए।

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories