Sunday, November 3, 2024
Homeबिज़नेसMarketStock Market: खुशखबरी! 12 कंपनी के IPO बना सकते है आपको मालामाल,...

Stock Market: खुशखबरी! 12 कंपनी के IPO बना सकते है आपको मालामाल, अगर आप स्टॉक मार्केट में रखते है दिलचस्पी तो देखें पूरी खबर

Date:

Related stories

Stock Market Opening Today: सेंसेक्स में 500 अंकों की उछाल, निफ्टी 17200 के पार

Stock Market Opening Today: घरेलू बाजार में दो दिनों से जारी गिरावट के बाद बुधवार को कारोबार की हरे निशान के साथ शुरुआत हुई। इस तेजी से आज बाजार में तेजी की उम्मीद है।

Stock Market: अगर आप भी करना चाहते हैं स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट तो आपके लिए खबर आपको बता दे कि अगले हफ्ते 12 कंपनियां आईपीओ 12 कंपनियों के नए आईपीओ आ रहे हैं वहीं आठ कंपनियों की लिस्टिंग भी होनी है। 18 दिसंबर से शुरू हो रही आईपीओ इस अवधी में 12 कंपनियां लगभग 4600 करोड़ से अधिक फंड जुटाएगी। आपको बता दें कि इन 12 कंपिनयों के IPO में ग्राहकों को निवेश पर एक अच्छा खासा इंटरेस्ट मिलने वाला है। चलिए आपको बताते है कि उन 12 कंपनियों के बारे में जिसमे आप निवेश कर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

यह 12 कंपनियां ला रही है IPO

मुथूट माइक्रोफिन IPO- इस कंपनी का IPO 18 दिसंबर से चालू होगा और 20 दिसंबर को बंद होगा इसका प्राइस बैंड 277- 291 प्रति शेयर होगा यह 760 रूपये करोड़ साइज का है।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स IPO- यह 18 दिसंबर से चालू होगा और 20 दिसंबर को बंद होगा इसका प्राइस बैंड 340 से 360 प्रति शेयर है। यह 400 करोड़ रूपये साइज का है।

मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड IPO- इसका भी IPO 18 दिसंबर को बंद होगा और 20 दिसंबर तक चलेगा इसका प्राइस बैंड 52 से 55 प्रति शेयर है। यह 151.09 करोड़ रूपये साइज का है।

हैप्पी फोर्जिंग लिमिटेड IPO – यह 19 दिसंबर से चालू होगा औऱ 21 दिसंबर को बंद होगा इसका प्राइस बैंड 808 से 850 प्रति शेयर है। इसका प्लान मार्केट से 400 जुटाने का है।

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड IPO – भी 19 दिसंबर को सदस्‍यता के लिए खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 266 से 280 रुपये प्रति शेयर तय है.

RBZ ज्वैलर्स IPO – सब्सक्रिप्शन के लिए 19 से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा, जिसका प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय है.

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड IPO- 20 दिसंबर को सदस्‍यता के लिए खुलेगा और 22 को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 499 से 524 रुपये है.

इनोवा कैपटैब IPO- इसकी सदस्‍यता के लिए 21 दिसंबर को खूलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 426 से 448 रुपये प्रति शेयर है.

सहारा मैरीटाइम लिमिटेड IPO- 18 दिसंबर को सदस्‍यता के लिए खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 81 रुपये प्रति शेयर है.

इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया) लिमिटेड IPO- 19 दिसंबर को ओपन होगा और 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इसके एक शेयर की कीमत 93 रुपये प्रति शेयर है.

शांति स्पिनटेक्स लिमिटेड IPO – इसकी सदस्‍यता के लिए 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा. प्राइस बैंड 66 से 70 रुपये प्रति शेयर है.

ट्राइडेंट टेकलैब्स लिमिटेड IPO- इसकी सदस्‍यता के लिए 21 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर, 2023 को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड ₹33 से ₹35 प्रति शेयर है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories