Home बिज़नेस मार्स रिसोर्टस् में हुआ McDonald Restaurant का शुभारंभ, प्रमुख लोगों ने की...

मार्स रिसोर्टस् में हुआ McDonald Restaurant का शुभारंभ, प्रमुख लोगों ने की शिरकत

0

McDonald Restaurant: स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के निकट स्थित मार्स रिसोर्टस् में विश्व विख्यात रेस्तरां मैकडॉनल्ड्स की शाखा का विधिवत शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जीएस धामा ने फीता खोल कर किया।इस अवसर पर सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, मार्स रिसोर्टस् के निदेशक डॉ. रोहित रविन्द्र, सुभारती अस्पताल के उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्णा मूर्ति सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जीएस धामा ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के निकट स्थित होने से विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकां के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन की व्यवस्था स्वागत योग्य रहेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली मुम्बई जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर सुभारती विश्वविद्यालय के निकट स्थित मार्स रिसोर्टस् में विश्वस्तरीय सुविधाओं के प्रतिष्ठित रेस्तरां उपलब्ध है। उन्होंने मैकडॉनल्ड्स के शुभारंभ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें: Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana के तहत लाखों लोगों को मिल रहा “मुफ्त राशन”, ऐसे उठाएं लाभ

मैकडॉनल्ड्स की शाखा का विधिवत शुभारंभ

मार्स रिसोर्टस् के निदेशक डॉ. रोहित रविन्द्र ने बताया कि मार्स रिसोर्टस् में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया किमैकडॉनल्ड्स में हाई टेक स्टोर है, जिसमें ड्राइव थ्रू, सेल्फ ऑर्डरिंग, मैक कैफे की सभी सुविधाएं हैं।उन्होंने बताया कि 4000 वर्ग फुट और 130 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मैकडॉनल्ड्स में से एक है।उन्होंने बताया कि डेस्टिनेशन मैरिज बैंक्वेट हॉल तस्मई बहु व्यंजन रेस्तरां, मोक्ष लाउंज, मॉक टेल, शेक, तंदूरी स्पेशल स्नैक्स, विभिन्न प्रकार की आइसक्रीम भी मार्स रिसॉर्ट्स में उपलब्ध है।रिसॉर्ट्स में ठहरने हेतु आधुनिक वातानुकूलित कमरे एवं स्विमिंग पूल स्थित है। उन्होंने बताया कि मार्स रिसोर्ट के फूड कोर्ट में मैकडॉनल्ड्स, डोमिनोज़ के अतिरिक्त हल्दीराम, सागर रतना, आदि उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मार्स रिसोर्टस् में उपलब्ध विभिन्न देश विदेश के ब्रांड विदेशी व परम्परागत व्यंजनो से लोगो को अपनी और आकर्षित कर रहे है। उन्होंने मार्स रिसोर्टस् के आर्किटेक्चर श्री अनिल जैन एवं बिल्डर व इंजीनियर श्री एस.आर. एहलावत की प्रशंसा की।

Exit mobile version