Meta Layoff 2023: होली के त्योहार से पहले एक बार फिर फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म ने छटनी करने की घोषणा कर दी है। इस नए राउंड की छटनी मेटा इस हफ्ते कर सकती है। बता दें कि, इस हटनी में फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा करीबन 1000 लोगों को बेरोजगार कर देगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल रही है।
11000 लोगों को नौकरी से निकाला
बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने नवंबर में करीबन 13% कर्मचारियों को निकाला था। कुछ ही समय पहले मेटा ने 11000 लोगों को नौकरी से निकाला था और एक बार फिर इस हफ्ते की शुरुआत में हजारों लोगों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
एक हफ्ते के दौरान की सकती है छटनी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने फाइनेंशियल टारगेट को पूरा करने के लिए फिर से कर्मचारियों को निकाल रही है। इसी के साथ एक शीर्ष अधिकारी ने कर्मचारियों की छटनी करने के लिए लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है। ऐसे में मेटा कंपनी एक हफ्ते के दौरान छटनी कर सकती है।
Also Read:
कर्मचारियों को दिया जाएगा बोनस
नवंबर में की गई छटनी को लेकर कंपनी ने कहा था कि, मंदी की आशंका और राज्यसभा की कमी के कारण ऐसा किया जा रहा है। वही कंपनी अपने बिजनेस को और मजबूत कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, जिन लोगों की छंटनी की जाएगी उन कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से बोनस दिया जाएगा साथ ही कंपनी उन्हें कुछ महीनों की सैलरी भी दे सकती है।