Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंUPS से लेकर OROP में संशोधन तक, जानें मोदी सरकार के तीसरे...

UPS से लेकर OROP में संशोधन तक, जानें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 100 दिन के अंदर लिए गए सभी बड़े फैसले

Date:

Related stories

बड़ी खबर! One Nation One Election प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी

One Nation One Election: देश के सियासत से एक जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार 'एक देश एक चुनाव' प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार अब इसको लेकर शीतकालीन सत्र में बिल लाएगी।

Waqf Act Amendment Bill पर सियासी घमासान! सत्ता, विपक्ष के अलावा सामने आया मुस्लिम संगठन का पक्ष; देखें पूरी रिपोर्ट

Waqf Act Amendment Bill: तमाम सियासी उठा-पटक और कयासबाजी के बीच केन्द्र की मोदी सरकार ने आज लोकसभा में ऐतिहासिक वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश कर दिया है। वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश होने के बाद राजधानी दिल्ली से लेकर देश के विभिन्न राज्यों में सियासी घमासान छिड़ा है।

Waqf Act Amendment Bill: सियासी घमासान के बीच आज वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश करेगी मोदी सरकार, जानें विपक्ष का स्टैंड

Waqf Act Amendment Bill: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित संसद भवन के लिए आज का दिन बेहद ऐतिहासिक होने वाला है। दरअसल आज केन्द्र सरकार सियासी घमासान के बीच ही लोकसभा में वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश करेगी।

Rahul Gandhi: ’20 साल में शिक्षा पर सबसे कम बजट,’ लोकसभा में बजट 2024 को लेकर NDA Govt पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष

Rahul Gandhi: भारतीय सदन में विपक्ष के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बजट 2024 को लेकर अपना पक्ष रक रहे हैं।

India WPI Inflation: थोक महंगाई से हालात बेकाबू! खाद्य वस्तुओं की कीमत बढ़ने से बिगड़ा किचन का बजट; जानें डिटेल

India WPI Inflation: भारत के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों सब्जी की कीमत से लेकर खाद्य संबंधी अन्य सभी वस्तुओं के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं। इसका प्रमुख कारम है महंगाई दर का तेजी से बढ़ना।

Modi Government 100 Days: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनी और पीएम मोदी समेत 65 से ज्यादा मंत्रियों ने 9 जून 2024 को पद व गोपनियता की शपथ ली थी। इस शपथ ग्रहण के साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार तीसरी बार (2014, 2019, 2024) NDA की सरकार भी बनी।

मोदी सरकार के इस तीसरे कार्यकाल का 100 दिन पूरा हो चुका है और इस दौरान केन्द्र की ओर से कई सारे अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें वन रैंक वन पेंशन (OROP) में संशोधन से लेकर यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का ऐलान तक जैसे फैसले हैं। ऐसे में आइए हम आपको इस लेख के माध्यम से मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों के अंदर लिए गए सभी फैसलों के बारे में विस्तार से बताते हैं। (Modi Government 100 Days)

केन्द्र सरकार के बड़े फैसले

पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों के अंदर ही यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लॉन्च किया है। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को उनके अंतिम 12 माह के औसत बेसिक सैलरी का 50% हिस्सा पेंशन के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्कीम के तहत केन्द्र सरकार ने न्यूनतम पेंशन की गारंटी 10000 रुपये प्रति माह निर्धारित की है। इसमें पारिवारिक पेंशन देने के अलावा ग्रेच्यूटी राशि देने का प्रावधान भी है।

केन्द्र सरकार की ओर से इसके अलावा वन रैंक वन पेंशन (OROP) में भी संशोधन किया गया है और थल सेना, वायु सेना और नौसेना के अलावा अन्य रक्षा इकाइयों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए अहम कदम उठाए गए हैं जो कि 1 जुलाई 2024 से प्रभाव में है।

केन्द्र सरकार ने आयकरदाताओं को बड़ी राहत देते हुए आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 7 लाख रुपये तक कर दी है। इसके अलावा सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जल्द ही मुकदमेबाजी से निपटने और इसकी संख्या कम करने के लिए एक नया आयकर अधिनियम लागू किया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके।

मानक कटौती में इजाफा

एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में पिछले 100 दिनों में वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए मानक कटौती की रकम बढ़ाकर 75000 रुपये कर दी गई है। वहीं सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पारिवारिक पेंशन के लिए छूट की सीमा बढ़ाकर 25000 रुपये कर दिया है। केन्द्र सरकार ने इसके अलावा आईटीआर का औसत प्रसंस्करण समय 93 दिनों से घटाकर 10 दिन कर दिया है जिससे रिफंड की प्रक्रिया को रफ्तार मिल रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories