Monday, November 25, 2024
Homeख़ास खबरेंCM Eknath Shinde का बड़ा ऐलान, इस योजना के तहत महिलाओं को...

CM Eknath Shinde का बड़ा ऐलान, इस योजना के तहत महिलाओं को दिए जाएंगे 2100 रूपये; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजना चलाई जा रही है, ताकि महिलाओं को आर्थिक फायदा मिल सके और वह अपना जीवन यापन अच्छे तरीकें से कर सकें। इसी बीच महाराष्ट्र में एक ऐसी ही योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है, मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना। बता दें कि इस योजना के तहत महिलाओं को 1500 की धनराशि प्रदान की जाती है। इस योजना को CM Eknath Shinde ने चुनाव से कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था। वहीं चुनाव जीतने के अगले दिन ही सीएम एकनाथ शिंदे ने Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana के लाभार्थियों से मिले और एक बड़ा एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब महिलाओं को 2100 की धनराशि दी जाएगी।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana को लेकर Eknath Shinde का बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि चुनाव जीतने के अगले दिन ही उन्होंने Majhi Ladki Bahin Yojana के लाभार्थियों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने कहा कि “मैं आप सभी के साथ हूं, मुझे चुनने के लिए मैं सभी माझी लड़की बहिन को धन्यवाद देता हूं।

आप सभी ने महायुति को चुना, जैसा कि हमने वादा किया था कि मेरी सभी बहनों को हम 2100 रुपये देंगे। यह सरकार आपकी है और आपने फिर से इस सरकार को चुना है। मुझे लगता है कि आप सभी यहां आए और मुझे आशीर्वाद दिया। यह आम लोगों की सरकार है और हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं।”

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana के लिए पात्रता

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को महाराष्ट्र का होना अनिवार्य है। वहीं उम्र की बात करें तो 21 से लेकर 65 साल तक की औरतों को इसका लाभ मिलेगा। आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना अनिवार्य है। आवेदक के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलाव जो महिला इस योजना का लाभ ले सकती है, वह है शादीशुदा महिला, विधवा, तलाकशुदा महिला, निराश्रित महिलाएं, और परिवार में एक अविवाहित महिला इस योजना का लाभ ले सकते है।

इस योजना के तहत कैसे करें आवदेन

इस योजना का आवेदन के करने के लिए सबसे पहले महिलाओं को इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद सभी जरूरी जानकारी दर्ज करके सबमिट करना होगा। सभी जरूरी प्रक्रिया का पालन करके सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा और एक आवेदन रसीद प्राप्त होगी। जो महिला अपने पास रख सकती है।

Latest stories