Thursday, December 12, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशन्यू अशोक नगर के बाद अब उत्तर प्रदेश के इस शहर से...

न्यू अशोक नगर के बाद अब उत्तर प्रदेश के इस शहर से जेवर एयरपोर्ट तक दौड़ेगी Namo Bharat Train, जानें दिल्ली – एनसीआर के लोगों को कैसे होगा फायदा

Date:

Related stories

खुशखबरी! Greater Noida और Gurugram के बीच अब सफर के समय में होगी भारी कटौती, जानें RRTS की परियोजना कैसे बनेगी वरदान?

Delhi-NCR News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के प्रमुख रिहायशी इलाकों में शामिल ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और गुरुग्राम वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम (Gurugram) के बीच नए रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के निर्माण को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

Namo Bharat Train: गाजियाबाद– दिल्ली- मेरठ RRTS कॉरिडोर के तहत 42 किलोमीटर पर Namo Bharat Train का परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन को चलाने पर विचार किया जा रहा है। मालूम हो कि अगर केंद्र सरकार द्वारा इसको मंजूरी मिल जाती है तो इससे दिल्ली एनसीआर के लोगों को काफी फायदा पहुंचने वाला है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Ghaziabad से जेवर एयरपोर्ट पर दौड़ेगी Namo Bharat Train?

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर यानि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, और मंजूरी के लिए इसे केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। अगर केंद्र द्वारा इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी जाती है, तो इससे जेवर एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है। बता दें कि बीते दिन ही यानि 9 दिसंबर को जेवर एयरपोर्ट के रनवे पर पहली फ्लाइट को सफलतापूर्व उतारा गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह लगभग 70 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर होगा। वहीं इस रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाने की तैयारी है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 20 करोड़ रूपये से अधिक खर्च होने की उम्मीद है।

नमो भारत ट्रेन चलने पर Delhi-NCR के लोगों को कैसे होगा फायदा?

आपको बताते चले कि जेवर एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यहां हवाई जहाजों का भी ट्रायल शुरू हो सकता है, सफल परिक्षण के बाद यात्रियों के लिए यह एयरपोर्ट खोल दिया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दवाब कम होने की उम्मीद है। वहीं अगर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जाती है तो गाजियाबाद दिल्ली- नोएडा के लोगों को काफी फायदा मिल सकता है। जेवर एयरपोर्ट जाने वाले लोग आसानी से इसका उपयोग करके यहां पहुंच सकेंगे। साथ ही Namo Bharat Train चलने के बाद दिल्ली- एनसीआर के लोगों को जाम में नहीं फंसना होगा, और समय भी काफी बचेगा। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट भी पहुंचना बेहद आसान हो जाएगी।

Latest stories