NBCC Share Price: होम बायर्स को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में रियल स्टेट कंपनी की 15 से भी अधिक परियोजनाएं रूकी हुई है। वहीं अब इन सभी परियाजनाओं को पूरा करने का जिम्मा NBCC (India Ltd) को दे दिया गया है। साथ ही यह करीब 9445 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में इन परियोजनाओंं में होम बायर्स के पैसे फंसे हुए है। चलिए आपको बताते है किन राज्यों की परियोजनाओं को पूरा करने का जिम्मा मिला है। साथ ही NBCC Share Price के क्या हालात है।
उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश समेत इन राज्यों में मिला प्रोजेक्ट – NBCC Share Price
मालूम हो कि राज्य की स्वामित्व वाली NBCC (India Ltd) को रियल स्टेट कंपनी सुपरटैक की रूकी हुई 16 परियोजनाओं को पूरा करने का जिम्मा दिया गया है साथ ही उसके परियोजना प्रबंधन सलाहकार (पीएमसी) के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं लगभग 49 हजार से भी अधिक घरों को इसके तहत बनाया जाएगा। वहीं इसमे उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश,हरियाणा और कर्नाटक शामिल है।
होम बार्यस को कैसे होगा फायदा – NBCC Share Price
माना जा रहा है कि इन परियोजनाओं को पूरा होने के बाद करीब 49 हजार से अधिक घर बनकर तैयार हो जाएंगे। जिससे बड़ी संख्या में होम बार्यस को अपना घर मिल सकेंगे। इसके अलावा घर खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले लोग भी इस घर को खरीद सकेंगे। बड़ी संख्या में लोगों ने इन परियोजनाओं में निवेश किया है। वहीं इसके पूरा होने के बाद उन्हें भी काफी लाभ होने की उम्मीद है।
NBCC (India Ltd) ने दी जानकारी
आपको बता दें कि इसकी जानकारी खुद NBCC (India Ltd) ने दी। उन्होंने लिखा कि “यह सूचित किया जाता है कि माननीय एनसीएलएटी ने 12 दिसंबर, 2024 के अपने आदेश के तहत सुपरटेक लिमिटेड की 16 परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त किया है”। अगर प्रोजेक्ट की बात करें तो इसमे ग्रेटर नोएडा में खेल गांव; नोएडा में इको-सिटी और नॉर्थआई; यमुना एक्सप्रेसवे पर उपनगरीय, मेरठ में स्पोर्ट्स सिटी समेत अन्य परियोजनाएं शामिल है।