Saturday, November 23, 2024
Homeबिज़नेसअब अपने कस्टमर्स के पैसों को गिरवी नहीं रख पाएंगे शेयर ब्रोकर्स,...

अब अपने कस्टमर्स के पैसों को गिरवी नहीं रख पाएंगे शेयर ब्रोकर्स, SEBI के फैसले से बदल जाएगा ये नियम

Date:

Related stories

SEBI: भारतीय शेयर बाजार की निगरानी करने वाली स्वायत नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानि कि सेबी ने एक बड़ा निर्णय लिया है। सेबी का ये फैसला निवेशकों के हित के लिए लिया गया है। आपको बता दें कि शेयर ब्रोकरों और क्लियरिंग सदस्यों को बैंक के ग्राहकों के फंड पर नई बैंक गारंटी लेने से रोक दिया है। सेबी का ये फैसला 1 मई 2023 से लागू होगा।

सेबी ने जारी किया सर्कुलर

सेबी ने इस संबंध में मंगलवार को एक सर्कुलर जारी करके अपना फैसला जारी किया है। सेबी ने सर्कुलर में कहा कि शेयर ब्रोकरों और क्लियरिंग सदस्यों को पहले से मौजूद सभी बैंक गारंटी को सितंबर तक वापिस लेने का आदेश भी जारी किया।

ये भी पढ़ें: Adani Meets Sharad Pawar: दिग्गज कारोबारी Gautam Adani ने शरद पवार से की लंबी मुलाकात, NCP प्रमुख ने इस मामले में किया था सपोर्ट

सेबी का बड़ा फैसला

आपको बता दें कि मौजूदा दौर में शेयर ब्रोकरों और क्लियरिंग सदस्य ग्राहकों को पेसौं को बैंक के पास गिरवी रखते हैं। वहीं, बैंक इस राशि का ज्यादा मुनाफा लेने के लिए क्लियरिंग निगमों को बैंक गारंटी के तौर पर जारी करते हैं। इस तरह से ग्राहकों का पैसा मार्केट में एक खतरे के साथ इधर से उधर घूमता रहता है। मगर ये प्रावधान शेयर ब्रोकरों और क्लियरिंग सदस्यों के खुद के फंड पर लागू नहीं होता है। उनके अपने कोष को इससे राहत मिलती है।

सेबी ने दी जानकारी

इस पर सेबी ने कहा कि सभी हितधारकों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद सेबी ने 1 मई से शेयर ब्रोकरों और क्लियरिंग सदस्यों को ग्राहकों के फंड को गिरवी रखने वाले कदम पर रोक लगाई गई है।

निवेशकों को होगा फायदा

गौरतलब है कि सेबी का ये कदम निवेशकों के लिए एक बड़ा हित साबित होगा। शेयर ब्रोकर अपनी मर्जी से ग्राहकों का पैसा नहीं रख पाएंगे। इसके अलावा सेबी ने शेयर एक्सचेंजों पर क्लियरिंग का एक्सट्रा बोझ भी डाला है। सेबी ने उन्हें रिपोर्टिंग औऱ निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में उन्हें अब 1 जून से एक्सचेंजों पर क्लियरिंग सदस्यों के लिए कौलेट्रल डेटा जुटाना होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories