Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसNPS New Rule: 1 अप्रैल से लागू होने वाला 2 फैक्टर आधार...

NPS New Rule: 1 अप्रैल से लागू होने वाला 2 फैक्टर आधार ऑथेंटिकेशन क्या है? जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

NPS New Rule: PFRDA ने एनपीएस के नियमों में कुछ बदलाव किए है, जो 1 अप्रैल 2024 से लागू होंग। बता दें कि पीएफआरडीए की तरफ से टू-फैक्टर आधार ऑथेंटिकेशन को मंजूरी दी गई है। ताकि निवेशकों का पैसा सुरक्षित रहें।

टू फैक्टर आधार ऑथेंटिकेशन क्या है?

टू फैक्टर आधार ऑथेंटिकेशन के तहत सीआरए प्रणाली के माध्यम से एनपीएस में लॉग इन करते समय पासवर्ड के साथ – साथ ओटीपी भी देना अनिवार्य होगा। इससे एनपीएम के खाते की सुरक्षा पहले की तुलना में और अधिक बढ़ जाएगी। इसके अलावा धोखाधड़ी से भी बचने में मदद मिलेगी।

टू फैक्टर आधार ऑथेंटिकेशन के क्या है फायदे?

पीएफआरडीए की तरफ से टू-फैक्टर आधार ऑथेंटिकेशन को मंजूरी देने का मकसद एनपीएम के खाते की सुरक्षा पहले की तुलना में और अधिक बढ़ाना है। गौरतलब है कि आजकल धोखाधड़ी का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिसके बाद यह फैसला लिया गया। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपको पासवर्ड पता है और ओटीपी नही पता तो एनपीएस अकाउंट नही खुलेगा और निवेशक धोखाधड़ी से बच जाएंगे।

एनपीएस खाते को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया

●सबसे पहले आपको एनपीएस की वेबसाइट पर जाना होगा।

●उसके बाद आपको PRAIN/IPIN पर लॉग इन करना होगा।

●आपको PRAIN/IPIN के टैब पर जाना होगा, अब एक नई विंडो खुलेगी।

●अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।

●उसके बाद कैप्चा डाले।

●आपको वहां आधार ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन दिखेगा। वहां अपना आधार नंबर दर्ज करें।

●अब आप अपना एनपीएस अकाउंट इस्तेमाल कर सकते है।

आपका एनपीएस खाता हो सकता है लॉक

अगर आप लगातार 5 बार गलत पासवर्ड डालते है तो आपका एनपीएस खाता लॉक हो जाएगा। उसके बाद आपको पासवर्ड बदलना होगा। उसके बाद ही आपका एनपीएस अकाउंट खुलेगा।

Latest stories