Home टेक भारत दुनिया के लिए बना इनोवेशन हब! NVIDIA और Reliance मिलकर भारत...

भारत दुनिया के लिए बना इनोवेशन हब! NVIDIA और Reliance मिलकर भारत में तैयार करेंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर, जानें डिटेल

NVIDIA AI Summit 2024: दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग भारत आए हुए है। मालूम हो कि मुंबई में चल रही है।

0
NVIDIA AI Summit 2024
Mukesh Ambani

NVIDIA AI Summit 2024: दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी NVIDIA के सीईओ जेनसेन हुआंग भारत आए हुए है। मालूम हो कि मुंबई में चल रही है। वहीं मुंबई में चल रही NVIDIA AI Summit 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एनवीडिया के सीईओ Jensen Huang और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एआई यानी आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की है।

Mukesh Ambani ने क्या कहा?

NVIDIA के सीईओ जेन्सेन हुआंग और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज मुंबई में NVIDIA AI Summit 2024 में भारत में अत्याधुनिक AI बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। इसी बीच रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि “यह महत्वपूर्ण है कि हम बुनियादी ढांचे का डिजाइन और निर्माण करें ताकि एआई का उपयोग करने के लिए हमारे ग्राहकों को अपने फोन या कंप्यूटर बदलने की जरूरत न पड़े, लेकिन फिर भी उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाली एआई मिल सके और हम उस बुनियादी ढांचे को एक साथ रखने का बोझ उठाते हैं।

यही हम हैं ऐसा करने के लिए आप और हम पर भरोसा कर रहे हैं। इसके अलावा, मैं अपने दोस्त मार्क जुकरबर्ग का बहुत सम्मान करता हूं, क्योंकि खुफिया दुनिया में खुला स्रोत लाकर उन्होंने हर किसी को इस क्रांति में भाग लेने का मौका दिया है”।

NVIDIA AI Summit 2024 में Jensen Huang ने भारत को लेकर क्या कहा?

दुनिया के सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी एनवीडियो के सीईओ ने NVIDIA AI Summit 2024 में कहा कि “भारत के लिए ये बहुत अच्छा मौका है कि वो अपनी विशाल जनसंख्या को एक शक्ति के रूप में आगे बढ़ा सकता है. इस विशाल जनसंख्या में से काफी बड़ी जनसंख्या में कंप्यूटर इंजीनियर तैयार हो सकते हैं और ये एक अभूतपूर्व समय है। एआई सामान्य नौकरियों को एकदम से नहीं छीनेगा बल्कि कोई भी शख्स जो एआई का इस्तेमाल किसी काम को बेहतर तरीके से करने के लिए इस्तेमाल करेगा, वो नौकरी छीन लेगा”।

Exit mobile version