Old Pension Scheme: पिछले कुछ समय से सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में लाखों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल 2023 से पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया गया है।
1.36 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
हिमाचल प्रदेश कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू कर दिया है। बता दें कि, इस योजना को शुरू करने से 1.36 कर्मचारियों को फायदा होगा जिन्हें राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी के साथ राज्य के मुख्य सचिव ने सोमवार को पुरानी पेंशन योजना लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी।
पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित
सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया कि, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत आने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों का अंशदान 1 अप्रैल 2023 से रोक दिया जाएगा। इस तरह हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए इस महीने से पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित हो गया है।
रिटायर लोगों को भी मिलेगा फायदा
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से मौजूदा सरकारी कर्मचारियों के फायदे के साथ रिटायर हो चुके कई कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। जिन कर्मचारियों ने 20 साल या इससे अधिक नौकरी की है उन्हें अब पेंशन के तहत बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत और महंगाई भत्ते के बराबर की रकम दी जाएगी।
2004 से पुरानी पेंशन योजना को किया था बंद
बता दें कि, जनवरी 2004 से पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया था और 1 जनवरी 2004 के बाद सेवा में शामिल होने वाले कर्मचारियों को एनपीएस जिसे नई पेंशन योजना भी कहा जाता है उसके तहत कवर किया गया था।
Also Read: The Kapil Sharma Show के ऑफ एयर होने पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, फैंस को लग सकता है तगड़ा झटका!