Home बिज़नेस Opening Today: ग्लोबल चिंताओं के बीच Stock Market की सपाट शुरुआत, लाल...

Opening Today: ग्लोबल चिंताओं के बीच Stock Market की सपाट शुरुआत, लाल निशान के साथ खुले Sensex और Nifty

0
Stock Market Opening Today

Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार की मगंलवार को सपाट शुरूआत हुई। अमेरिका समेत वैश्विक बाजारों की चिंताओं का असर घरेलू बाजार पर साफ तौर पर देखने मिला। इसी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुले। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 114.36 अंकों की गिरावट के साथ 58123 के स्तर पर नजर आया। वहीं, निफ्टी 20 अंक लुढ़ककर 17122 के स्तर पर पहुंच गया।

मार्केट में दिखा बिकवाली का माहौल

हालांकि, बाजार की शुरूआती सुस्ती के बाद मार्केट में बिकवाली का माहौल दिखा  और बेंचमार्क हरे निशान पर लौट आया। फिलहाल सेंसेक्स 225.92 अंकों की बढ़त के साथ 58463.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला निफ्टी 55.80 अंकों की बढ़त के साथ 17210.10 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Also Read: Indore Kavi Sammelan में इस रंग में नजर आए BJP के ये चर्चित नेता, देखने वाले भी रह गए हैरान

Sensex के 30 शेयरों का कैसा है हाल

सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। वहीं, 21 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। दूसरी तरफ, निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है। वहीं, 30 शेयरों में लुढ़कने का दौर जारी है।

कैसा है Nifty के शेयरों का हाल

उधर, 50 शेयरों वाले निफ्टी पर मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स ही हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बाकी के सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version