Thursday, December 19, 2024
Homeबिज़नेसPassport News: ध्यान दें! इन कारणों से आवेदक को नहीं जारी किया...

Passport News: ध्यान दें! इन कारणों से आवेदक को नहीं जारी किया जाता है तत्काल पासपोर्ट, अप्लाई करने से पहले पढ़े पूरी खबर

Date:

Related stories

Passport News: अगर आप भी तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की है। आमतौर पर नॉर्मल पासपोर्ट बनवाने में व्यक्ति को करीब 10 से 15 दिन का समय लगता है। वह अगर कोई तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करता है तो उसका पासपोर्ट 2 से 4 दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाता है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है आवेदकों का तत्काल पासपोर्ट रिजेक्ट कर दिया जाता है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

इन आवेदक को नहीं मिलता है तत्काल पासपोर्ट

हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि आवेदकों का तत्काल पासपोर्ट को कैंसिल कर दिया जाता है। इन कारणों से होता है पासपोर्ट कैंसिल

  • नाम में बड़ा बदलाव।
  • आरपीओ के अधिकार क्षेत्र से बाहर वर्तमान पता।
  • अनुबंध सी के साथ लघु आवेदन (उदाहरण के लिए, नाबालिग जिसके माता-पिता तलाकशुदा हैं या अलग हो गए हैं, आदि)।
  • आवेदकों को सरकारी खर्च पर विदेश से वापस लाया गया।
  • नागालैंड के बाहर रहने वाले नागा मूल के व्यक्ति
  • जम्मू और कश्मीर मूल के व्यक्ति जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं (18 वर्ष से कम)
  • आवेदक जो धारा 6(2)(ई) या 6(2)(एफ) (आपराधिक अदालती मामलों से संबंधित) के अंतर्गत आते हैं

तत्काल पासपोर्ट के लिए कैसे होता है आवेदन

सामान्य पासपोर्ट बनाने में कुछ दिन का समय लगता है। लेकिन अगर आपको तत्काल पासपोर्ट की जरूरत है तो विदेश मंत्रालय तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने का विकल्प भी देता है। हां, इसके लिए आपको अधिक शुल्क चुकाना होगा। अगर आप भी तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जरूरी है कि पहले दस्तावेजों को लेकर अपना होमवर्क कर लें। तत्काल योजना के तहत पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए, 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक पते, जन्म और गैर-ईसीआर प्रमाण (जैसा लागू हो) के साथ स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची में उल्लिखित कोई भी तीन दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

Latest stories