Home बिज़नेस Passport News: अब पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, ऑफिस के चक्कर लगाए बिना...

Passport News: अब पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, ऑफिस के चक्कर लगाए बिना घर से ही करें आवेदन

0
Passport News
Passport News

Passport News: अगर आप विदेश घूमने की सोच रहे हैं तो आपको पासपोर्ट की जरूरत होगी। पासपोर्ट होने के बाद ही आप वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जानिए पासपोर्ट खबर (Passport News)। काफी लोग सोचते हैं कि पासपोर्ट बनवाना एक मुश्किल काम है, जिसके लिए बार-बार पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा। मगर ऐसा नहीं है, आप आसानी से घर बैठे-बैठे ही पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

जानिए Passport News

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पासपोर्ट का उपयोग दूसरे देशों में आईडी के तौर पर होता है। ऐसे में आजकल पासपोर्ट बनवाना काफी आसान हो गया है। नीचे देखिए क्या है पासपोर्ट बनवाने की सरल ऑनलाइन प्रक्रिया।

Passport के लिए जरूरी दस्तावेज

इस खबर में जानिए क्या है पासपोर्ट बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया। हालांकि, आपको पहले से ही इन दस्तावेजों को अपने पास रखना होगा। इसमें जन्म प्रमाम पत्र के लिए 10वीं की मार्कशीट, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, एलआईसी पॉलिसी बांड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है।

Passport के लिए एड्रेस प्रूफ

इसके अलावा पासपोर्ट के लिए एड्रेस प्रूफ के लिए भी कई दस्तावेज चाहिए होंगे। इसमें राशन कार्ड, पानी का बिल, पोस्टपेड मोबाइल बिल, बिजली बिल, बैंक की पासबुक, आईटीआर, रेंट एग्रीमेंट शामिल है।

Passport बनाने का ऑनलाइन प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में mPassport Seva ऐप को डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए नए यूजर पर क्लिक करें।
  • फिर अपने नजदीक के पासपोर्ट ऑफिस को सेलेक्ट करें।
  • फिर आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको पासवर्ड बनाना है। अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो फॉरगोट पासवर्ड को सेलेक्ट करें।
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पासपोर्ड ऑफिस आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन लिंक भेजेगा।
  • इसके बाद लिंक पर क्लिक करके लॉगइन करें।
  • वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको इस ऐप को बंद कर देना है। फिर से इसे खोलना है।
  • इसके बाद आपको अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट के विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपको फीस का भुगतान करना है।
  • फिर आपको एक अपाइंटमेंट डेट फिक्स करनी है। इसके बाद आपको उस दिन सभी दस्तावेज लेकर जाना है। वहां पर दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा।
  • दस्तावेजों का वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • इसके कुछ दिनों बाद आपके घर पर ही पासपोर्ट आ जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version