Passport Seva Portal: अगर आप भी पासपोर्ट अप्लाई करने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। आपको बता दें कि अगले 5 दिनों के लिए ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा बंद रहेगी। इसकी जानकारी खुद Passport Seva Porta ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से प्रदान की है। पासपोर्ट सेवा पोर्टल के अनुसार 29 अगस्त से लेकर 2 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा की सुविधा बंद रहेगी। इस दौरान जारी किए गए सभी अपॉइंटमेंट फिर से शेड्यूल किए जाएंगे।
Passport Seva Porta पर दी गई जानकारी
आपको बता दें कि Passport Seva Porta ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “तकनीकी रखरखाव के कारण पासपोर्ट सेवा पोर्टल 29.8.2024 से (2.9.2024) तक अनुपलब्ध रहेगा।
वहीं जारी एक नोट में कहा गया है कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जारी एक नोट में कहा गया, है कि ‘इस दौरान नागरिकों और सभी MEA/RPO/BOI/ISP/DoP/पुलिस अधिकारियों के लिए सिस्टम उपलब्ध नहीं रहेगा। 30 अगस्त 2024 के लिए पहले से बुक की गई अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल किया जाएगा। इसकी सूचना आवेदकों को समय से पहले ही दे दी जाएगी।”
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह सामान्य रखरखाव का हिस्सा है जो पोर्टल को बिना किसी गड़बड़ी के चालू रखने के लिए किया जा रहा है। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि पुनर्निर्धारण के लिए आकस्मिक योजनाएं मौजूद थीं और यह जनता को कम से कम असुविधा के साथ किया जा रहा था।
क्या है Passport Seva Porta ?
Passport Seva Porta भारत के नागरिकों को प्रदान की जाने वाली एक सुविधा है जिसके तहत वे नए या नवीनीकरण पासपोर्ट आवेदन के लिए देश भर के पासपोर्ट केंद्रों में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। आवेदक को सत्यापन के लिए नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट केंद्रों पर जाना होगा। इसके बाद, पुलिस सत्यापन निष्पादित किया जाता है जिसके आधार पर पासपोर्ट आवेदक के पते पर भेज दिया जाता है। चुनी गई सेवा के आधार पर – नियमित या तत्काल – डिलीवरी लगभग 30-45 दिनों या कुछ दिनों में हो जाती है।