Patna News: देश के विभिन्न हिस्सों में प्रकाश पर्व दिवाली की धूम मचनी शुरु हो चुकी है। इस कड़ी में हिंदी पट्टी राज्य बिहार के बाहर रहने वाले लोग अपने घरों को पहुंचने के लिए बेताब हैं। ज्यादातर लोगों ने त्योंहारों को देखते हुए पहले ही ट्रेन या फ्लाइट की बुकिंग कर ली है तो वहीं कई ऐसे भी हैं जिनके पास जाने को टिकट नहीं है। इसी कड़ी में बिहार के लोग अब हवाई यात्रा के सहारे दिल्ली और मुंबई से पटना जाने की तैयारी कर रहे हैं। हवाई कंपनियों ने इस अवसर को देखते हुए किराए में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। ताजा जानकारी के अनुसार आज यानी धनतेरस के दिन दिल्ली से पटना के लिए इंडिगो 31363 रुपये, विस्तारा 46370 रुपये तो वहीं एयर इंडिया 44210 रुपये तक किराए की वसूली कर रहा है। लोगों का कहना है कि इस किराए की रकम में वे स्कूटी भी खरीद सकते हैं।
त्योहारों को लेकर रिकॉर्ड बढ़ोतरी
बिहार में दिवाली और छठ को लेकर अलग धूम देखने को मिलती है। देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे लोग इन त्योहारों पर अपने घरों की ओर लौटते नजर आते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोगों को टिकट की समस्या होती है। वर्ष 2023 त्योहारों के दौरान हवाई यात्रा कराने वाली कंपनियां भी मौके को लेकर चौका लगाती नजर आ रही हैं और दिल्ली के साथ मुंबई व अन्य हिस्सों से पटना जाने वाली फ्लाइट की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज 10 नवंबर यानी धनतेरस के दिन दिल्ली से पटना के लिए इंडिगो का किराया 31363 रुपये, विस्तारा का किराया 46370 रुपये, स्पाइस जेट का किराया 30010 रुपये तो वहीं एयर इंडिया का किराया 44210 रुपये बताया गया है। वहीं मुंबई से पटना के लिए आज इंडिगो का किराया 33219 रुपये, विस्तारा का किराया 37300 रुपये, स्पाइस जेट का किराया 31749 रुपये तो वहीं एयर इंडिया का किराया 36210 रुपये बताया गया है।
त्योहारों पर लगने वाला फ्लाइट का ये किराया सामान्य दिनों की तुलना में 7 से 8 गुना ज्यादा बताया जा रहा है।
दिवाली पर सस्ता है किराया दर
त्योहारों को लेकर बिहार जाने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है ट्रेन या फ्लाइट के टिकट का उपलब्ध होना। ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली व मुंबई से पटना जाने वालों के लिए दिवाली के दिन किराए की दर कम दर्ज की गई है। इसके तहत 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन दिल्ली से पटना जाने के लिए इंडिगो का किराया 19603 रुपये, विस्तारा का किराया 22000 रुपये, स्पाइस जेट का किराया 17319 रुपये तो वहीं एयर इंडिया का किराया 22513 रुपये बताया गया है। इसके अलावा मुंबई से पटना के लिए इंडिगो का किराया 25817 रुपये, विस्तारा का किराया 24404 रुपये, स्पाइस जेट का किराया 21729 रुपये तो वहीं एयर इंडिया का किराया 22300 रुपये दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।