Paytm: मशहूर फीनटेक कंपनी पेटीएम को तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि जनवरी-मार्च तिमाही में पेटीएम को 550 करोड़ का घाटा हुआ है। नतीजे घोषित होने के बाद पेटीएम के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि इस साल मार्च महीने में आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के लेन देन पर रोक लगा दी थी। माना जा रहा है कि इसी वजह के कारण पेटीएम को भारी नुकसान हुआ है। मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में पेटीएम का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2023 के मुकाबले 2464.6 करोड़ रूपये से घटकर 2267.1 करोड़ रूपये रह गया है।
Paytm ने क्या कहा?
पेटीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पत्र में जानकारी देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2024 कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष रहा है, क्योंकि हमने EBITDA का अपना पहला पूर्ण वर्ष हासिल किया है। अपने आईपीओ के बाद से, जब कंपनी सार्वजनिक हुई, तो ईएसओपी से पहले पूरे साल के लिए | इसका ईबीआईटीडीए 559 करोड़ रुपये था। पेटीएम ने 2023- 24 में राजस्व में 25% की वृद्धि की है।
विजय शेखर शर्मा ने दी जानकारी
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपने मुख्य भुगतान व्यवसाय को पीपीबीएल से सफलतापूर्वक परिवर्तित कर लिया है अन्य भागीदार बैंकों को। यह कदम हमारे बिजनेस मॉडल को जोखिम से मुक्त करता है और नए रास्ते भी खोलता है। नवाचार और वित्तीय समावेशन को समर्थन देने के लिए हमारी सरकार और नियामक की प्रतिबद्धता कायम है। हम अपने मिशन के प्रति सच्चे हैं और अपने दीर्घकालिक सतत विकास अवसर के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने समूह की संस्थाओं में शासन ढांचे को मजबूत करने के लिए भी विभिन्न कदम उठा रहे हैं।
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगाई थी रोक
गौरतलब है कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर पूर्ण रूप से | बैन लगा दिया था। मालूम हो कि 15 मार्च 2024 से पेटीएम पेमेंट बैंक के लेन-देन पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद पेटीएम शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।