Home बिज़नेस Paytm यूजर्स के लिए गुडन्यूज! RBI ने पेमेंट्स बैंक सर्विसेस बैन की...

Paytm यूजर्स के लिए गुडन्यूज! RBI ने पेमेंट्स बैंक सर्विसेस बैन की बढ़ाई मोहलत, पढ़ें पूरी डिटेल

0
Paytm
Paytm

Paytm: देश की फेमस डिजिटल लेनदेन गेटवे कंपनी पेटीएम (Paytm) को केंद्रीय बैंक या भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई की तरफ से एक बड़ी राहत मिल गई है। जी हां, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को अपने परिचालन को बंद करने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दे दिया है। आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) ने ये छूट ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए दी है।

पेटीएम को मिली RBI से राहत

आरबीआई के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अपना परिचालन बंद करने के लिए 15 दिन का और समय दिया गया है, ताकि ग्राहक अपने अकाउंट को किसी दूसरे विकल्प पर ट्रांसफर कर सकें। आरबीआई ने एकदम स्पष्ट तौर पर कहा कि 15 मार्च के बाद सभी प्रतिबंध लागू हो जाएंगे, जो कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी से लागू हो रहे थे।

Paytm Payments Bank पर RBI का शिकंजा

आरबीआई ने 31 जनवरी को अपने आदेश में कहा था कि 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक को पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में क्रेडिट, वॉलेट, फास्टैग, प्रीपेड उपकरण, नेशनल कॉमन मोबिलिटी और टॉप-अप सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे। आरबीआई के मुताबिक, एक ऑडिट रिपोर्ट में बाहरी ऑडिटरों की रिपोर्ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की ओर से दिशा-निर्देशों को नहीं मानने के संकेत मिले थे। इस मामले की जांच जारी है।

पेटीएम पर ये सर्विस मिलती रहेंगी

आरबीआई के मुताबिक, 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से फंड ट्रांसफर, बीबीपीओयू और यूपीआई के अलावा कोई भी बैकिंग सर्विस नहीं मिलेगी। सभी अकाउंट और वॉलेट में मौजूदा राशि को निकालने की अनुमति होगी। इसमें सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट और फास्टैग और एनसीएमसी शामिल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version