Home बिज़नेस Pension Scheme: सरकार ने बढ़ाई बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन, जानिए...

Pension Scheme: सरकार ने बढ़ाई बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन, जानिए अब आपके खाते में कितने रुपए आएंगे

0

Pension Scheme: सरकार की तरफ से देश के अलग-अलग वर्गों के लोगों के लिए सरकार कई तरह की स्कीमें चलाई जाती हैं। ऐसे में बुजुर्गों विधवा और विकलांगों के लिए  सरकार द्वारा कई अलग-अलग योजनाएं चलाई गई है। इन्हीं योजनाओं में से एक है सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना।

लोगों को आर्थिक सहायता देना

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग व विधवा लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती है। इस पेंशन योजना का उद्देश्य उन को आर्थिक सहायता देना है ताकि वह बिना किसी परेशानी के अपना जीवन व्यतीत कर सकें।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की रकम को बढ़ाया

यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जाती है। इस योजना में बुजुर्ग दिव्यांग व विधवा व्यक्तियों को पेंशन दी जाती है वो भी बिना कोई रकम दिए ‌। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया था जिसमें उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की रकम को भी बढ़ाया है।

बीपीएल कार्ड और आय प्रमाण पत्र होना जरूरी

बता दें कि, इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पहले बुजुर्ग विधवा व दिव्यांग व्यक्तियों को 300 रूपए दिए जाते थे अब इसे बढ़ाकर 500 रूपए कर दिया गया है। इस योजना के जरिए अब बुजुर्ग व विधवा और विकलांग को 500 रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इस पेंशन का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों के पास बीपीएल कार्ड और आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

Also Read: IND vs AUS: Travis Head को Ravichandran Ashwin ने किया चलता, जड्डू ने पकड़ा बेहतरीन कैच, देखें Video

हरियाणा सरकार ने भी बढ़ाई पेंशन की राशि

छत्तीसगढ़ राज्य के साथ हरियाणा सरकार ने भी बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवाओं को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ा दिया है। मौजूदा समय में लाभार्थियों को 2,500 रुपए प्रति माह की पेंशन दी जाती थी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जिसमें उन्होंने इस पेंशन को बड़ा कर 2,750 रुपए प्रतिमाह कर दिया है।

Also Read: Punjab Budget Session: Pension Holders को जल्द मिल सकती है खुशखबरी, सरकार ने सदन में कही ये बात

Exit mobile version