Petrol and Diesel Price: पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में काफी तेजी देखी गई थी लेकिन लगातार 3 दिन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 81 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। जो पिछले कुछ समय 86 प्रति बैरल के पार थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने 11 मार्च 2023 के लिए पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी कर दी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की अधिकारिक वेबसाइट और लेटेस्ट अपडेट के अनुसार आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल डीजल की कीमतों को तय करती है।
इस तरह देखें ताजा कीमतें
ऐसे में अगर आप हर रोज पेट्रोल डीजल की कीमतें देखना चाहते हैं तो आप एसएमएस के जरिए इसे पता कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
शहरों में ताजा कीमतें
- कोलकाता में आज पेट्रोल का रेट 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
- लखनऊ में पेट्रोल का रेट 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये बिक रहा है।
- मुंबई में पेट्रोल 106.25 रुपये और डीजल 94.22 रुपये पर बेचा जा रहा है।
- बेंगलुरु में पेट्रोल का रेट 101.96 रुपये और डीजल 87.91 रुपये है।
- नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- सूरत में एक लीटर पेट्रोल 96.31 रुपये का और डीजल 92.06 रुपये है।
- गुड़गांव में एक लीटर पेट्रोल का रेट 97.2 रुपये और डीजल की कीमत 90.07 रुपये है।
Also Read: चेतेश्वर पुजारा ने किया डीआरएस लेने का इशारा और दुखी हो गई Usman Khawaja की पत्नी रेचल