Petrol and Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 83 डॉलर प्रति बैरल से कम है। ऐसे में सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 10 मार्च 2023 के लिए पेट्रोल डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। सरकारी तेल कंपनी द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। शुक्रवार को ईंधन की कीमतें जस से तस बनी हुई है।
इस तरह देखें पेट्रोल डीजल के भाव
सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रूपए और डीजल पर 6 रूपए एक्सरसाइज ड्यूटी लगाई जाती है। जिसके कारण पेट्रोल की कीमतें अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होती है। ऐसे में अगर आप हर रोज एसएमएस के जरिए डीजल की ताजा खेलते देखना चाहते हैं तो इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव
- दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर रुपये है।
- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पेट्रोल 96.74 रुपये और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर रुपये है।
- लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर है।
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर के दर से बिक रहा है।
- राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल का दाम 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
- वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।