Petrol and Diesel Prices [12-01-2023]: बढ़ती महंगाई के बीच आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई। कच्चे तेल की कीमतों में हलचल के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज यानी 12 जनवरी 2023 को जारी किए गए रेट के अनुसार पेट्रोल डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी नरमी देखी गई है। क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बाद डब्लूयूटीआई क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। आज 234 वां दिन है जब देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात की जाए तो, पेट्रोल की कीमत 111.35 रूपए और डीजल की कीमत 97.28 रूपए है। वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का दाम 106.03 रूपए जबकि डीजल का दाम 92.76 रूपए प्रति लीटर पर चल रहा है।
शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.10 रुपये और डीजल का दाम 89.96 रुपये प्रति लीटर है।
पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर है।
वाराणसी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.49 रुपये और डीजल 90.67 रूपए प्रति लीटर है।
मेरठ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.43 रुपये और डीजल 89.61 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें: IQOO 9 SE 5G: 8GB RAM वाले मोबाइल पर 10000 रुपये की छूट, AMAZON से उठाएं इस डील का फायदा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।