Petrol and Diesel Prices [01-01-2022]: अंतराष्ट्रीय मार्किट में कच्चे तेल की कीमतों में उताड़ चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इसी बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल के कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दाम स्थिर बने हुए हैं। बता दें कि, आज, नए साल में जारी किए गए रेट के अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी महानगरों से लेकर विभिन्न राज्यों तक में वाहन ईंधन की कीमतें जस की तस हैं।
महानगरों में तेल के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां द्वारा किए गए सुबह 6 बजे के अपडेट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रूपए और डीजल की कीमत 97.28 रूपए है। इसके साथ चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24रुपये प्रति लीटर है। आज दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रूपए प्रति लीटर है वहीं डीजल 89.62 रूपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। जबकि वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
हर दिन सुबह 6 बजे रेट होते है जारी
जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 108.62 रुपये और डीजल 93.85 रुपये प्रति लीटर है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.76 रुपये में मिल रहा है। गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 प्रति लीटर है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं। हर रोज की तरह आज भी सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम को अपडेट किया गया है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद तय किए जाते है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।