Home ख़ास खबरें Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के नए दाम आए सामने, यहां देखें...

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के नए दाम आए सामने, यहां देखें बदले हुए रेट

0

Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जिसका असर दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रहा है। भारत में शुक्रवार के लिए पेट्रोल और डीजल के नए दामों को जारी कर दिया गया है। पेट्रोल और डीजल के नए दाम सरकारी कंपनियों के द्वारा हर सुबह 6 बजे जारी किया जाता है। 28 अप्रैल के पेट्रोल और डीजल के दामों पर नजर डालें तो पिछले 330 दिनों की तरह राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डील के दामों में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। हालाकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखनो को मिल रही है। क्रूड ऑयल 77.40 डॉलर प्रति बैरल से बिक रहा है। चलिए आपको मेट्रो सीटी के पेट्रोल और डीजल के नए दामों की जानकारी देते हैं।

इसे भी पढ़ेंः Bengaluru Rapido Case: बेंगलुरु में चलती ‘रैपिडो’ बाइक से महिला ने लगाई छलांग, कारण

बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

राज्य पेट्रोल (रुपए) डीजल (रुपए)
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरू 101.94 87.89
चंडीगढ़ 96.20 84.26
हैदराबाद 109.66 97.82
जयपुर 108.62 93.84
पटना 107.24 94.04
नोएडा 96.65 89.82
गुरुग्राम 97.01 89.88

 SMS से पता करें पेट्रोल डीजल के नए दाम

ग्राहकों का सहूलियत के लिए सरकारी कंपनियों की तरह से सरकारी नंबर जारी किए गए हैँ। जिनकी मदद से आप घर बैठे ही पेट्रोल और डीजल के नए दाम जान सकते हैं। अगर आप HPCL के उपभोक्ता हैं तो आपको को RSP लिखकर  9222201122 इस नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं। इसके साथ ही इंडियन ऑयल के यूजर्स को RSP लिखकर इस 9224992249 नंबर पर SMS भेजना पड़ेगा। वहीं,  BPCL के कस्टमर को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजना होगा। आपके द्वारा जैसे ही इन सरकारी नंबरों पर मैसेज करेंगे तुरंत ही आपको अपने इलाके के पेट्रोल और डीजल के नए दामों की जानकारी मिल जाएगी।

Exit mobile version