Friday, November 22, 2024
Homeबिज़नेसPetrol Diesel Price: रक्षाबंधन पर कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी,...

Petrol Diesel Price: रक्षाबंधन पर कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी, इन शहरों में बदलें पेट्रोल-डीजल के रेट्स

Date:

Related stories

Petrol Diesel Price: 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर त्योहार के दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो, 31 अगस्त यानी गुरुवार को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 81.41 डॉलर प्रति बैरल से कारोबार कर रहा है। वही ब्रेंट क्रूड ऑयल 85.66 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से बिक रहा है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें

रक्षाबंधन के त्योहार के दिन महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात की जाए तो, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट देखी गई है।‌ ऐसे में चेन्नई में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 94.24 प्रति लीटर के हिसाब से कारोबार कर रहा है। इसी के साथ मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।

इन शहरों में बदलें फ्यूल के ताजा रेट्स

इसी के साथ देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी हो गई है ऐसे में आपको बता दें कि, राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे महंगा होकर 96.72 प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। वही उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 96.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे महंगा होकर 90.08 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है परंतु आगरा में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 96.20 रुपए और डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.37 प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। इसी के साथ गुजरात के अहमदाबाद में भी पेट्रोल 70 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपए और डीजल 70 पैसे सस्ता होकर 92.71 प्रति लीटर के हिसाब से कारोबार कर रहा है।

घर में बैठकर चेक करें पेट्रोल-डीजल

घर में बैठकर पेट्रोल-डीजल के दाम देखने के लिए आप इंडियन ऑयल के कस्टमर फ्यूल की कीमत चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें। वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें। इसी के साथ एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक नए रेट्स पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories