Home देश & राज्य Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम‌ में फिर दिखा उतार-चढ़ाव, जानें...

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम‌ में फिर दिखा उतार-चढ़ाव, जानें कितने में फुल होगी गाड़ी की टंकी

0
Petrol Diesel Price
Petrol Diesel Price

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय कंपनी में एक बार फिर कच्चे तेल के दामों में गिरावट देखने को मिली है। आज यानि 1 जुलाई को ब्रेंट क्रूड तेल‌की कीमत प्रति बैरल 74.38 डॉलर हो गई है। वहीं डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल के रेट 69.07 डॉलर तक पहुंच गए हैं। विदेशी राज्यों में इसकी सप्लाई कम होने के बावजूद कच्चे तेल के दामों में कटौती देखने को मिली है। भारत में इन फ्यूल के दामों में पिछले साल से कोई भी अंतर देखने को नहीं मिला है। प्रतिदिन सबुह 6 बजे भारतीय तेल कपंनी फ्यूलस के नए रेट जारी करती हैं। इस खबर में आपको भारत के विभिन्न राज्यों में टैक्स लगने के बाद कच्चे तेल के रेट जाननें को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Amazon Sale: गैस का झंझट खत्म! Electric Cooker पर मिनटों में पकेगा आपका फेवरेट खाना, डील जानकर उछल पड़ेंगे आप!

महीने के पहले दिन क्या हैं पेट्रोल- डीजल के रेट

राज्यपेट्रोल (रुपए)डीजल (रुपए)
दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.6394.24
बेंगलुरू101.9487.89
चंडीगढ़96.2084.26
हैदराबाद109.6697.82
जयपुर108.6793.89
पटना107.3094.09
नोएडा96.6489.82
गुरुग्राम96.7789.65

SMS के माध्यम से करें रेट्स चेक

पेट्रोल -डीजल का उपयोग कर रहे उपभोक्ता SMS के जरिए भी इनके रेट्स आसानी से पता कर सकते हैं। BPCL के कस्टमर RSP स्पेस अपना कोड लिखकर इस 9223112222 पर भेज सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक अपना कोड लिखकर इस 9224992249 पर भेज सकते हैं। वहीं HPCL के उपभोक्ता अपना कोड लिखकर 9222201122 पर भेज सकते हैं। कुछ समय पश्चात आपके मोबाइल पर इनके रेट्स आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 2023 Royal Enfield Continental GT 650 बाइक देती है सेफ राइडिंग और कंफर्ट फीलिंग, खासियतों पर फिदा हो जाएंगे आप!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version