Home ख़ास खबरें Petrol-Diesel Price: दिल्ली से लेकर यूपी तक कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम,...

Petrol-Diesel Price: दिल्ली से लेकर यूपी तक कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां पढ़ें सारी अपडेट

0
Petrol-Diesel Price
Petrol-Diesel Price

Petrol-Diesel Price: दुनियाभर में पेट्रोल -डीजल के बढ़ते दामों को देख अब आम इंसान इससे डरने लगा है। हर रोज इनके दामों में हो रहे उतार-चढ़ाव ना जानें किस दिन रूकने का नाम लेंगे। वैसे तो हूरे भारत में इन इर्धनों के दाम एक जैसे हैं , लेकिन हर राज्य में इन पर टैक्स लगने की वजह से इनके दामों में थोड़ा बदलाव देखने को दिखता है। दिल्ली में फिलहाल अभी पेट्रोल में ज्यादा कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जहां एक तरफ एक लीटर पैट्रोल के दाम 96.72 रूपये है . वहीं दूसरी तरफ डीजल के प्राइज 89.62 रूपये है। इसके साथ ही विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड तेल की कीमत में थोड़ा सा उछाल देखने को एक बार फिर से मिला है।

यह भी पढ़ें: नई पीढ़ी को भाषाई विरासत से जोड़ने की Mann सरकार की अनूठी पहल, गर्मी की छुट्टियों में छात्र खोजेंगे पंजाबी भाषा के एक-एक शब्द

बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के बदले हुए दाम

राज्यपेट्रोल (रुपए)डीजल (रुपए)
दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.6394.24
बेंगलुरू101.9487.89
चंडीगढ़96.2084.26
हैदराबाद109.6697.82
जयपुर108.6293.84
पटना107.2494.04
नोएडा96.6589.82
गुरुग्राम97.0189.88


SMS के जरिए ही आप आसानी से कर सकते है इर्धनों के दाम

आप बड़ी आसानी से केवल घर बैठे भी डीजल और पैट्रोल के बदलते दामों की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 , HPCL के यूजर्स को RSP लिखकर 9222201122 भेजना हैं। इस तरह आपको आसानी से बढ़ते हुए दामों के बारे में जानकारी पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Double Chin Reduce: अगर आप भी हैं अपने डबल चिन से परेशान , तो आज ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द दिखेगा रिजल्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version