Petrol Diesel Price: राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर भारत में पेट्रोल डीजल के दाम किए जाते हैं। ऐसे में अगर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों की बात की जाए तो, 2 दिनों से क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल देखा गया है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 71.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 76.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इसी कड़ी में अगर देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के नए रेट की बात करें तो, राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। इसी के साथ मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। साथ ही कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर से बिक रहा है। इसके साथ चेन्नई की बात की जाए तो, चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है।
शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट देखी गई है। यहां 1 लीटर पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी के साथ अगर राजस्थान के जैसलमेर की बात की जाए तो, जैसलमेर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 36 पैसे से सस्ती होकर 110.83 प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 95.86 रुपए है। वहीं अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करे तो लखनऊ में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.47 रुपए और डीजल 89.66 है। साथ ही गोरखपुर में पेट्रोल की कीमतें 10 पैसे बढ़कर 96.91 प्रति लीटर और डीजल 90.09 रुपए प्रति लीटर हो गई है।