Tuesday, November 5, 2024
Homeबिज़नेसPetrol-Diesel Price: लखनऊ, नोएडा समेत इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल, जानें...

Petrol-Diesel Price: लखनऊ, नोएडा समेत इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल, जानें आज के ताजा रेट्स

Date:

Related stories

Petrol-Diesel Price: अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही बताया गया था कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होगी। इसी बीच बुधवार को कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी की गई हैं। बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम जारी करती हैं। इसी वजह से राज्यों और शहरों में अपने हिसाब से दाम तय किए जाते हैं। इसी बीच अब अगस्त महीने की शुरुआत में ही ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 1.05 फीसदी की बढ़त हुई है। इसके अलावा डब्लूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में भी 1.03 फीसदी की बढ़त हुई है।

इन शहरों में जानिए पेट्रोल और डीजल के रेट्स

राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपए और डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपए और 94.33 रुपए लीटर है। इसके अलावा कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल के 106.03 रुपए और डीजल के दाम 92.76 रुपए लीटर है। अब जिन शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया गया है उनमें जयपुर, अजमेर, लखनऊ, नोएडा और गुरुग्राम शामिल है।

इन शहरों में बदले पेट्रोल डीजल के दाम

  • जयपुर में पेट्रोल 32 पैसे सस्ता हो कर 108.16 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 93.43 रुपए लीटर लीटर बिक रहा है।
  • नोएडा में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता हो कर 96.65 रुपए और डीजल 11 पैसे सस्ता हो कर 89.82 रुपए लीटर बिक रहा है।
  • अजमेर में पेट्रोल 486 पैसे महंगा होकर 108.68 रुपए लीटर जबकि डीजल 43 पैसे महंगा होकर 93.90 रुपए लीटर दिख रहा है।
  • लखनऊ में भी पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपए लीटर जबकि डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.62 रुपए लीटर पर बिक रहा है।
  • गुरुग्राम की बात करें तो वहां पेट्रोल 38 पैसे महंगा होकर 97.04 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं डीजल 37 पैसे महंगा हो कर 89.91 रुपए लीटर पर बिक रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories