Petrol Diesel Price : देश में प्रतिदिन तेल कंपनियां डीजल पेट्रोल के दामों में बदलाव करती रहती है साथ ही सभी तेरी कंपनियां पेट्रोल डीजल की कीमतों को हर दिन सुबह 6:00 बजे निर्धारित कर फिलिंग स्टेशंस को इसकी जानकारी देती हैं। बता दें कि तेल कंपनियों से नई कीमतें मिलने के बाद सभी पेट्रोल पंप पर नई कीमतों के अनुसार पेट्रोल डीजल बेचा जाता है।
शायद ही लोगों को पता होगा कि भारतीय तेल कंपनियों जैसे की इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ही पेट्रोल और डीजल के दाम निर्धारित करती हैं, और की तरफ से निर्धारित किए गए दामों पर ही बाजार में पेट्रोल डीजल को बेचा जाता है। कस्टमर जब चाहें तब इन कंपनियों की वेबसाइट पर कस्टमर केयर नंबर, मोबाइल एप्स और टोल फ्री नंबर के जरिए रोजाना पेट्रोल डीजल के दामों की जानकारी ले सकते हैं।
पेट्रोल डीजल का सीधा कनेक्शन आम लोगों से होता है।ऐसे में आम जनता को इसके बारे में सही जानकारी होना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उछाल आए या फिर उनकी कीमतों में गिरावट आए। इससे घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। घरेलू स्तर पर पेट्रोल डीजल के दाम कई महीनो से स्थिर है। बता दें कि देशभर में 22 मई 2022 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी।
बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर अभी भी जारी है WTI क्रूड2 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 80.89 प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड 85.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। हालांकि बता दें कि कच्चे तेल में आई गिरावट का पेट्रोल डीजल के दामों पर कोई असर देखने को नहीं मिला है हालांकि कुछ राज्यों और शहरों में ईंधन के दामों में मामूली कटौती और बढ़ोतरी हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं।
तेल की ताजा कीमत
बता दें कि मध्य प्रदेश में पेट्रोल 0.25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। जबकि महाराष्ट्र में 0.23 प्रति लीटर सस्ता बिक रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो यूपी में पेट्रोल के दाम में 0.21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है ।इसके अलावा जम्मू कश्मीर में भी पेट्रोल 0.63 पैसा महंगा होकर 101.46 प्रति लीटर के भाव में बिक रहा है।
अपने शहरों में जानें पेट्रोल डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
ऐसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम
अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि आप किस तरह से अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दामों के बारे में जानकारी ले सकते हैं तो आपको बता दें कि आप इंडियन ऑयल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज करके कीमत के बारे में पता कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।