Home बिज़नेस Petrol Diesel Price: अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में दर्ज...

Petrol Diesel Price: अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में दर्ज की गई गिरावट, जानें भारत में कितना पड़ा असर, देखें ताजा रेट

Petrol Diesel Price: अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इस क्रम में भारतीय तेल कंपनियों ने भी महानगरों व प्रमुख शहरों के लिए ईंधन के ताजा रेट जारी कर दिए हैं।

0
Petrol Diesel Price
Petrol Diesel Price

Petrol Diesel Price: भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल को लेकर लोगों के अंदर उत्सुकता बढ़ती रहती है। इस क्रम में लोग रोज सुबह ईंधन के नए कीमत जानने को लेकर आतुर होते हैं। बता दें कि तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा कीमत की जानकारी देती हैं। आज दिए गए ताजा कीमत के अनुसार भारतीय बाजार में तेल की कीमत स्थिर है। इससे पहले तेल की कीमतों में बदलाव पिछले साल देखने को मिले थे। उसके बाद से ही तेल की कीमत स्थिर है।

हालाकि इस क्रम में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिले थे। अब इसमें गिरावट दर्ज की गई है और ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 89.65 डॉलर प्रति बैरल तो वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 90.28 डॉलर प्रति बैरल हैं। बीते दिनों ये कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल के आस पास दर्ज की गई थी।

महानगरों में ईंधन के दाम

बता दें कि भारत के महानगरों में ईंधन की कीमत बीते कई महीनों से स्थिर है। इस दौरान इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतो में रिकॉर्ड उछाल भी देखा गया। फिर भी भारतीय बाजार की हालत स्थिर ही बरकरार रही। आज महानगरों में ईंधन के ताजा रेट जारी कर दिए गए हैं।

महानगर पेट्रोल डीजल
कोलकाता 106.03 रुपये92.76 रुपये
मुंबई 106.31 रुपये94.27 रुपये
नई दिल्ली 96.72 रुपये89.62 रुपये
चेन्नई 102.63 रुपये94.24 रुपये

भारत के प्रमुख शहरों में ईंधन की कीमत

बता दें कि भारत के प्रमुख शहरों में ईंधन की कीमतों में बदलाव देखने को मिलते हैं। इसका कारण टैक्स स्लैब में बदलाव और ट्रास्पोर्टेशन चार्ज व अन्य हैं। इस क्रम में हम आपको प्रमुख शहरों के ईंधन के दाम बताने जा रहे हैं।

शहर पेट्रोल डीजल
नोएडा96.76 रुपये89.93 रुपये
पटना107.59 रुपये94.36 रुपये
गुरुग्राम96.66 रुपये89.54 रुपये
बेंगलुरु101.94 रुपये 89.54 रुपये
लखनऊ96.57 रुपये89.76 रुपये
हैदराबाद109.66 रुपये97.82 रुपये

मैसेज कर ले सकते हैं ईंधन के ताजा भाव की जानकारी

बता दें कि अब ईंधन के ताजा रेट की जानकारी लेना बेहद आसान है। इस क्रम में व्यक्ति आसानी से मैसेज कर इसकी जानकारी ले सकता है। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। इसके साथ ही आपको आसानी से पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट की जानकारी उपलब्ध हो सकती है।

Exit mobile version