PM Kisan: देश के हर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय सरकार कई तरह की स्कीम और योजनाएं चला रही हैं। इसी कड़ी में कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसानों को 4 महीने के अंतराल में 2000 रूपए की तीनकिस्त ट्रांसफर की जाएगी।
8 करोड़ किसानों को पहुंचाई 13वीं किस्त
इस स्कीम के जरिए केंद्र सरकार लाखों-करोड़ों किसानों की सहायता कर रही है। बता दें कि, 27 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त जारी कर दी गई है जिसके तहत 8 करोड़ किसानों को करीबन 16800 करोड़ रुपए एक साथ ट्रांसफर किए गए हैं। होली से पहले किसानों को सरकार ने तोहफा दिया है। कुछ किसानों के पास पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त अकाउंट में देर से पहुंच रही है ऐसे में किसान धैर्य बनाए रखें।
इस हेल्प लाइन नंबर पर करें कॉल
अकाउंट में योजना के पैसे आए कि नहीं इसको देखने के लिए आप मोबाइल पर आई मैसेज, एटीएम से मिनी स्टेटमेंट या पासबुक की एंट्री करा सकते हैं। इसी के साथ पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। यदि आप इस योजना के पात्र हैं और आपको अभी तक 2000 रूपए की 13वीं किस्त नहीं मिली है तो आप सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 18001155266, 011-24300606, 0120-6025109 पर भी संपर्क करके अपने पैसों का स्टेटस जान सकते हैं। इसी के साथ आप किसान अधिकारियों से pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Also Read: 10000 रुपए से कम में अमेजन से खरीदें ये ब्रांडेड Smart TV, जानें क्या हैं फीचर्स