PM Kisan Yojana: भारत सरकार देश के करोड़ों किसानों के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं को लाती रहती है। केंद्र सरकार का इन योजनाओं के पीछे सीधा सा मकसद होता है कि इन सरकारी स्कीम्स के जरिए किसानों की आर्थिक मदद की जा सकें। ऐसे में सरकार समय-समय पर किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाती रहती है। इसी बीच किसानों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने बढ़ाया बजट
आपको बता दें कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए जो कदम उठाएं थे, अब उनके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार ने साल 2016 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। इसके साथ ही सरकार ने एक समिति का भी गठन किया था।
5.44 फीसदी से ज्यादा हुआ इजाफा
अब बताया जा रहा है कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किए गए प्रयास काम कर रहे हैं। सरकार ने साल 2015-16 के लिए कृषि और कल्याण मंत्रालय के लिए 25460.51 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था। सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इसको 5.44 फीसदी से ज्यादा बढ़ाया गया है। साल 2022-23 में इस बजट को 138550.93 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
पीएम किसान योजना दे रही फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई तरह की स्कीमों को चलाया है। इनमें पीएम किसान योजना का नाम भी शामिल है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2019 में इस योजना को शुरु किया था। सरकार इस योजना के जरिए किसानों को वार्षिक तौर पर 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। ये राशि किसानों के खाते में सीधे जाती है।
पीएम फसल बीमा योजना भी है फायदेमंद
वहीं, किसानों के लिए पीएम फसल बीमा योजना भी काफी बढ़िया साबित हो रही है। आपको बता दें कि सरकार ने इसे साल 2016 में शुरु किया था। इस योजना के तहत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है। बताया जा रहा है कि अब तक देश के 38 करोड़ किसानों ने इस योजना में पंजीकरण करा लिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।