PM SVANidhi Yojana: केंद्र सरकार द्वारा कई प्रकार की योजना चलाई जा रही है, ताकि महिलाओं से लेकर छोटे उद्यमियों को इसका लाभ मिल सकें। इसी बीच केंद्र की सबसे मशहूर योजना में से एक PM Svanidhi Yojana एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि अभी तक 9 लाख छोटे उद्यमियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। अगर आप भी इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। चलिए आपको बताते है योजना से जुड़ी सभी अहम जानकारी।
PM SVANidhi Yojana के तहत 94 लाख से अधिक लोगों को मिल चुका है लाभ
आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दिए गए जवाब के अनुसार अभी तक 13 हजार करोड़ रूपये से अधिक का लाभ छोटे उद्यमियों और स्ट्रीट वेंडरों को दिया जा गया है। इसके अलावा 8 दिसंबर 2024 तक 94 लाख से अधिक लोगों का इसका लाभ मिल चुका है। गौरतलब है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों को आर्थिक रूप से मदद करना है।
PM SVANidhi Yojana के लिए योग्ता
इस योजना का लाभ लेने के लिए स्ट्रीट वेंडर 24 मार्च 2020 से पहले कम से कम एक वर्ष से व्यवसाय में है और उनके पास वैध आईडी प्रूफ होना अनिवार्य है। इसके अलावा पहली बार में लोगों को 10 हजार रूपये, दुसरी बार 20 हजार रूपये और आखिरी बार 50 हजार रूपये दिए जाते है।
ऐसे कर सकते है अप्लाई
सबसे पहले व्यक्ति को अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा। जिसके बाद बैंक द्वारा एक फॉर्म दिया जाएगा। फॉर्म मिलने के बाद सभी प्रकार के जरूरी दस्तावेज और जानकारी दर्ज करके जमा करना होगा। बैंक अधिकारी द्वारा जांच करने के बाद PM SVANidhi Yojana के तहत लोन को पास कर दिया जाएगा। हालांकि लोन लेने वाले स्ट्रीट वेंडरों को यह ध्यान रखना होगा कि वह समय पर अपने लोन की राशि का भुगतान करते रहें।