PNB Alert: देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास संदेश जारी किया है। अगर आपका अकाउंट पीएनबी बैंक में हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल, पीएनबी ने शनिवार को अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक ने उसके नाम से प्रसारित किए जा रहे झूठे संदेश को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
साइबर ठग भेज रहे फर्जी संदेश
पीएनबी बैंक ने कहा कि साइबर ठग ग्राहकों को बैंक की 130वीं वर्षगाठ का फर्जी संदेश भेज रहे हैं। बैंक ने आगे बताया है कि ऐसे संदेशों के जरिए साइबर अपराधी ग्राहकों के पैसे चुराना चाहते हैं। अपराधी पीएनबी ब्रांड का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए कर रहे हैं। ऐसे में किसी ग्राहक के पास 130वीं वर्षगाठ का फर्जी संदेश आए तो ग्राहक को सावधान हो जाना है, अन्यथा ग्राहक को आर्थिक नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट
Important Advisory 👇#FoolTheFraudster #CyberSecurityAwareness #FakeLinks #Digital #Banking pic.twitter.com/ph9ZGDyoAL
— Punjab National Bank (@pnbindia) April 22, 2023
पीएनबी ने ग्राहकों को दिए बचने के टिप्स
पीएनबी ने अपने ग्राहकों को साइबर अपराध से बचने के कुछ टिप्स दिए हैं। बैंक ने कहा है कि ऐसे फर्जी संदेश कुछ विशेष चैनलों के माध्यम से आते हैं, जैसे व्हाट्सऐप और ईमेल आदि। ऐसे में बैंक ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम अपने ग्राहकों से ये भी आग्रह करते हैं कि वे किसी भी फोन कॉल या ईमेल के माध्यम से किसी भी तरह की गोपनीय, व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को साझा न करें।
इसका भी रखें ध्यान
साथ ही किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक या फिर डाउनलोड न करें, भले ही वे उचित दिखाई दे रहे हो। ऐसे संदेशों को फटाफट अपने मोबाइल से हटा दें और साथ ही फालतू के ऐप्स को भी तुरंत डिलीट कर दें। देश में तेजी से डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है, ऐसे में साइबर ठग भी धोखाधड़ी संदेशों के जरिए लोगों को लूटने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं।