PNB Q2 Results: देश कि वित्तिय प्रणाली के मजबूत अंग बैंक की कमाई और लेन-देने से जुड़ी दूसरी तिमाही (PNB Q2 Results) रिपोर्ट प्रकाश में आ गई है। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) को तगड़ा मुनाफा होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक पीएनबी (PNB) का मुनाफा वर्ष 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले अबकी बार 145 फीसदी ज्यादा है। वहीं बैंक को ब्याज दर से होने वाली कमाई की दर भी बढ़ गई है और इसमें 6 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।
PNB Q2 Results- दूसरी तिमाही रिपोर्ट
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के लेन-देन और आय से जुड़ी दूसरी तिमाही (PNB Q2 Results) रिपोर्ट जारी हो गई है। इसके अनुसार PNB को तगड़ा मुनाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 1756 करोड़ था जो 2024-25 के कारोबारी वर्ष में 4303.5 करोड़ रुपए हो गया है। ऐसे में दोनों के बीच का अंतर 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
घरेलू NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) सलाना दर की बात करें तो इसका आंकड़ा 3.24 फीसदी से घटकर 3.06 फीसदी पर आ गया है। जबकि ROA 0.46 फीसदी से बढ़कर 1.02 फीसदी और ROE 10.15 से बढ़कर 19.9 फीसदी पर पहुंचा है।
PNB ने स्वीकृत किया 9 लाख करोड़ से अधिक का ऋण
भारत सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का नाम बैंकिग जगत में सुमार है। पीएनबी की अलग-अलग शाखाओं में लोग ऋण आवेदन के लिए जाते हैं और तय नियम शर्तों का पालन कर ऋण की रकम प्राप्त करते हैं। पीएनबी के एमडी एंड सीईओ अतुल गोयल (Atul Goyal) की मानें तो दूसरी तिमाही में भी बैंक की ओर से करोड़ों का ऋण स्वीकृत किया गया है।
अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक पीएनबी ने दूसरी तिमाही में 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऋण को मंजूरी दी है। सीईओ का कहना है कि अबकी बार बैंक 18000 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इसके अलावा बैंक की शाखाओं पर विस्तार देने की योजना पर भी चर्चा चल रही है। अतुल गोयल का कहना है कि वर्ष 2025 में पीएनबी के 150 ब्रांच खोलने का लक्ष्य रखा गया है।