Saturday, November 23, 2024
Homeबिज़नेसPost Office Monthly Income Scheme: अप्रैल 2024 में पाए 7.4% की ब्याज...

Post Office Monthly Income Scheme: अप्रैल 2024 में पाए 7.4% की ब्याज दर, जानिए POMIS में निवेश की अधिकतम सीमा

Date:

Related stories

Post Office RD Scheme में निवेश करने पर मिल सकता है तगड़ा रिटर्न! जानें इस योजना से जुड़े सभी डिटेल

Post Office RD Scheme: भारत में पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाएं सुरक्षित निवेश और बेहतरीन रिटर्न का वादा करती है।

Post Office Monthy Income Scheme: Post Office Monthly Income Scheme (पीओएमआईएस) पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जाने वाली एक सवाधि जमा खाता है। आपको बता दें कि अभी इसपर 7.4 प्रतिशत का सालाना ब्याज दर दिया जा रहा है। वहीं इसका लॉक इन पीरिड 5 सालों के लिए होता है। इस स्कीम के तहत आपका पैसा तो सुरक्षित रहता ही है इसके अलावा आपको एक अच्छा रिटर्न भी मिलता है। चलिए आपको बताते है कि क्या है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम और आप कैसे इस स्कीम का लाभ उठा सकते है।

क्या है Post Office Monthly Income Scheme?

आपको बता दें कि Post Office Monthly Income Scheme एक सरकारी स्कीम है। वहीं यह कम जोखिम वाला निवेश है। अभी सरकार की तरफ से इस स्कीम पर 7.4 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना के तहत सिंगल अकाउंट के साथ – साथ ज्वाइंट अकाउंट दोनों तरह के खाते खोले जा सकते है। बता दें कि इस स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट में आप न्यूनतम 1000 रूपये से लेकर अधिकतम 9 लाख रूपये जमा कर सकते है। वहीं ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रूपये तक जमा कर सकते है। इसके अलावा इसपर हर महीने ब्याज मिलता है। अगर आप चाहे तो एक साल का ब्याज एक साथ ले सकते है। वहीं इसका लॉक इन पीरियड 5 साल तक का होता है।

कौन खोल सकता है खाता?

●आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। एनआरआई इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते है।

●10 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकते है।

●ज्वाइंच अकाउंट में अधिकतम तीन लोग खाता खोल सकते है।

कैसे खोले खाता?

●आप अपने निकटम पोस्ट ऑफिस जाकर खाता खुलवा सकते है।

●आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमे आपको सारी जानकारी देनी होगी।

●आपको आवास प्रमाण पत्र के साथ -साथ पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करवाना होगा।

इस स्कीम में निवेश के फायदे

●इस स्कीम में निवेश करने पर आपको अच्छा रिचर्न मिलता है। इसके अलावा आपके पैसे भी सुरक्षित रहते है।

●इस स्कीम के तहत आप हर महीने ब्याज के तौर पर आपको एक तय रकम दी जाती है।

एक साल बाद निकाल सकते है पैसा

बता दें कि इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 5 साल का होता है लेकिन आप 1 साल बाद इस स्कीम से पैसा निकाल सकते है। हालांकि 5 साल से पहले पैसा निकालने पर आपके पैसों में से कटौती की जाती है।

Latest stories