Post Office National Savings Certificate Scheme: अगर आप भी अपनी बचत को निवेश कर के एक तगड़ा रिटर्न पाना चाहते है तो यह खबर आपके काम की है। आजकल बाजार में तरह -तरह के निवेश उपलब्ध है। जैसे एफडी, म्यूचुअल फंड निवेश इत्यादि। हालांकि ज्यादातर ग्राहक पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करना पसंद करते है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसमे निवेशक के पैसे सुरक्षित रहते है और उन्हें तगड़ा रिटर्न भी प्राप्त होता है। पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश कर आप तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। चलिए आपको बताते है इसकी सारी जानकारी।
क्या है पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम
इस स्कीम में आप 5 सालों तक निवेश कर सकते है। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि आप इसमे 1000 रूपये से निवेश करना शुरू कर सकते। वहीं इसमे अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। आपको बता दे कि अभी इस स्कीम पर 7.7 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा इस स्कीम में आपके पैसे सुरक्षित रहते है।
1.5 लाख रूपये तक मिलती है टैक्स छूट
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत ग्राहक आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रूपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ उठा सकते है। इसके अलावा इस योजना के तहत निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर कोई टीडीएस नही काटा जाता है। वहीं आप पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम को किसी भी नजदीक पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवा सकते है।
अन्य बैकों से मिलता है ज्यादा ब्याज
आपको बता दें कि अभी इस स्कीम में आपको 7.7 प्रतिशत का ब्याज प्रदान किया जा रहा है। वह अगर अन्य बैंकों की बात करे तो देश के सबसे बड़ा पब्लिक सैक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 6.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया 6.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को इसी अवधि के लिए 7 प्रतिशत का ब्याज दर दे रहा है।