Home देश & राज्य Post Office RD Scheme में निवेश करने पर मिल सकता है तगड़ा...

Post Office RD Scheme में निवेश करने पर मिल सकता है तगड़ा रिटर्न! जानें इस योजना से जुड़े सभी डिटेल

Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा (RD) स्कीम में निवेश करने पर निवेशक को 5.80% की वार्षिक ब्याज दर के साथ तगड़ा रिटर्न हासिल हो सकता है।

0
Post Office RD Scheme
Post Office RD Scheme

Post Office RD Scheme: भारत में पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाएं सुरक्षित निवेश और बेहतरीन रिटर्न का वादा करती है। डाकघर आवर्ती जमा (RD) योजना उनमे से एक है। बता दें कि डाकघर आवर्ती जमा योजना के तहत निवेश करने पर निवेशक को मुख्य रुप से 5.80% सालाना ब्याज दर मिलती है जो कि तिमाही आधार पर संयोजित होती है।

निवेशक अगर चाहे तो पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा (RD) स्कीम में निवेश करने के साथ तगड़ा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। ऐसे में आइए हम आपको इस योजना से जुड़े सभी डिटेल बताते हैं।

पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा (RD) स्कीम

पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा (RD) स्कीम में निवेश करने पर निवेशक को 5.80% की सालाना ब्याज दर मिलती है जो कि तिमाही आधार पर संयोजित होती है। ऐसे में अगर आप इस योजना के तहत निवेश करते हैं तो आपको आपके मूलधन पर 5.80 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर उपलब्ध कराया जाएगा।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के तहत निवेश करने की अवधि आम तौर पर 5 साल होती है, जिससे निवेशकों को अपने वित्तीय लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करने के लिए दीर्घकालिक बचत विकल्प मिलता है।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के जरिए निवेश करने पर कोई अधिकतम जमा राशि निर्धारित नहीं की गई है। वहीं निवेशक 100 रुपये की न्यूनतम जमा राशि के साथ योजना का लाभार्थी बन सकता है।

पोस्ट ऑफिस निवेश स्कीम की सबसे खास बात ये होती है कि यहां भारत सरकार के सहयोग से उनके निवेश को सुरक्षा प्रदान की जाती है।

कैसे उठा सकते हैं पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा (RD) स्कीम का लाभ?

पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा (RD) स्कीम में निवेश कर इसका लाभ उठाने के लिए पात्रता यही है कि आप भारतीय नागरिक हों व आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो। इसके बाद आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर आरडी योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर व पासपोर्ट साइज फोटो) संलग्न करें। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक राशि डाकघर में जमा कर निवेश की शुरूआत कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य ज्ञान के लिए है। कोई भी वित्तीय निर्णय किसी योग्य पेशेवर के परामर्श से लिया जाना चाहिए। यहां दी गई जानकारी के आधार पर डीएनपी न्यूज नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version