Monday, November 25, 2024
Homeबिज़नेसMoneyPost Office RD Vs Bank RD: पोस्ट ऑफिस या बैंक कहा मिलेगा...

Post Office RD Vs Bank RD: पोस्ट ऑफिस या बैंक कहा मिलेगा RD पर सबसे ज्यादा ब्याज, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Post Office RD Scheme में निवेश करने पर मिल सकता है तगड़ा रिटर्न! जानें इस योजना से जुड़े सभी डिटेल

Post Office RD Scheme: भारत में पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाएं सुरक्षित निवेश और बेहतरीन रिटर्न का वादा करती है।

Post Office RD Vs Bank RD: पोस्‍ट ऑफिस ने हाल ही में रेकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी (Recurring Deposit-RD) पर अपनी ब्‍याज दरों को बढ़ाया है। इसे 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया गया है। लेकिन पोस्‍ट ऑफिस में आपको कम से कम 5 साल की आरडी चलानी होती है। वहीं अगर आप बैंक में आरडी स्‍कीम शुरू करते हैं तो 1,2,3, 4 और 5 साल तक अपनी सुविधा के हिसाब से अवधि को चुन सकते है। चलिए आपको बताते है कि पोस्‍ट ऑफिस आरडी बेहतर है या बैंक आरडी बेहतर है।

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट

Post Office RD Vs Bank RD: पोस्ट ऑफिस आरडी में न्यूनतम 100 रुपये का निवेश किया जा सकता है। सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए 5 साल की आरडी को 6.7 फीसदी कर दिया है। पहले यह 6.5 फीसदी था।

Post Office RD Vs Bank RD: एसबीआई रेकरिंग डिपॉजिट

एसबीआई 1 साल से 2 साल से कम अवधि के लिए ब्याज दर 5.10 फीसदी देता है। वहीं 2 साल से 3 साल से कम अवधि के लिए ब्याज दर 5.20 फीसदी है। 3 साल से 5 साल से कम अवधि के लिए बैंक 5.45 फीसदी ब्याज दर प्रदान करता है। आपको बता दें कि एसबीआई 5 साल से 10 साल की लंबी अवधि के लिए 5.50 प्रतिशत का ब्याज देता है। इसकी न्यूनतम जमा अवधि 12 महीने है। वहीं अधिकतम जमा अवधि 120 महीने हैं।

आईसीआईसीआई बैंक रेकरिंग डिपॉजिट

आईसीआईसीआई बैंक नियमित नागरिकों के लिए 4.75 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.25 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। ये दरें 24 फरवरी 2023 से लागू है।

एचडीएफसी बैंक रेकरिंग डिपॉजिट

एचडीएफसी बैंक 6 महीने की अवधि के लिए 4.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं 9 महीने, 12 महीने और 15 महीने की अवधि के लिए ब्याद दरें 5.75 फीसदी, 6.60 फीसदी और 7.10 फीसदी है। एचडीएफसी बैंक 24 महीने, 27 महीने, 36 महीने, 39 महीने, 48 महीने, 60 महीने, 90 महीने और 120 महीने की अवधि के लिए 7 फीसदी का ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

Post Office RD Vs Bank RD: यस बैंक रेकरिंग डिपॉजिट

यस बैंक 6 महीने से लेकर 5 साल या उससे अधिक की अवधि के लिए 6.10 फीसदी से 7.75 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। रेकरिंग डिपॉजिट 3 महीने की अवधि के लिए बुक किया जा सकता है। यानि 6 महीने, 9 महीने, 12 महीने की अवधि के लिए आरडी की जा सकती है। वहीं बैंक की तरफ से किस्त न चुकाने पर 1 फीसदी का जुर्माना भी लगाया जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories