Thursday, December 19, 2024
Homeबिज़नेसPost Office Saving Scheme: PPF, POMIS और SCSS समेत कई योजनाओं में...

Post Office Saving Scheme: PPF, POMIS और SCSS समेत कई योजनाओं में हुए बदलाव, निवेश से पहले पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Date:

Related stories

Department of Post Recruitment 2024: लो जी! 8वीं पास उम्मीदवार के लिए भी निकल गई भर्ती, सैलरी 60000 रुपये से ज्यादा

Department of Post Recruitment 2024: भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक भारतीय डाक विभाग ने स्किल्ड आर्टिसन (Skilled Artisans) के कुल 10 पोस्ट पर भर्ती (Recruitment) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।

Post Office Saving Scheme: अगर आप पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल सरकार ने पोस्ट ऑफिस की कई छोटी स्कीम में बदलाव किया है। साथ ही कई नई स्कीम शुरू की हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरी खबर।

स्मॉल सेविंग्स स्कीम की लिस्ट

भारतीय पोस्ट ऑफिस में कई तरह की छोटी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें कुछ मुख्य ये हैं-

  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
  • नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट
  • नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट
  • नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट
  • सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम अकाउंट
  • सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF)
  • सुकन्या समृद्धि खाता
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
  • किसान विकास पत्र
  • महिला सम्मान बचत पत्र।

नई लिमिटेड पीरियड स्कीम

वन टाइम स्कीम दो साल तक चलती है। ये मार्च 2025 तक समाप्त होगी। इसमें 7.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है। इसमें अधिकतम जमा सीमा 2 लाख रुपये है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)

साल 2023 में सिंगल अकाउंट यूजर्स के लिए 4 से 9 लाख रुपये की लिमिट कर दी गई। वहीं, ज्वाइंट अकाउंट होल्डर्स के लिए 9 से 15 लाख रुपये की लिमिट कर दी गई।

सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में इजाफा (SCSS)

इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजंस अब 15 लाख की बजाय 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। साथ ही बड़ी ब्याज दरों का लाभ भी मिलता है।

55 साल से अधिक मगर 60 साल से कम आयु के लोग अब रिटायरमेंट लाभ का फायदा लेने के लिए तीन महीने का समय है। इसमें पत्नी और पति दोनों निवेश कर सकते हैं। एक साल से पहले अकाउंट बंद करने पर जमा राशि का 1 फीसदी अमाउंट काट लिया जाता है।

सार्वजनिक भविष्य निधि योजना (PPF) में बदलाव

स्कीम के पहले समापन होने पर ब्याज 1 फीसदी कम मिलेगा। इसकी कैलकुलेशन वर्तमान में 5 साल के ब्लाक टाइम से की जाएगी।

पोस्ट ऑफिस एफडी में बदलाव

अगर आप पोस्ट ऑफिस एफडी से टाइम लिमिट से पहले पैसे निकालते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा। 5 साल की लिमिट वाली स्कीम में 4 साल के बाद पैसा निकालने पर 4 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories