Home बिज़नेस Post Office में हर महीनें 5000 जमा कर पा सकते हैं इतनें...

Post Office में हर महीनें 5000 जमा कर पा सकते हैं इतनें लाख से ज्यादा रुपये, जानें क्या है पूरी स्कीम

Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट के तहत 5000 रुपये प्रति महीनें का निवेश कर 10 साल बाद 8.54 लाख रुपये हासिल किए जा सकते हैं।

0
Post Office Scheme
Post Office Scheme

Post Office Scheme: भारत में पोस्ट ऑफिस को ग्रामीण स्तर का बैंक कहा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि पोस्ट ऑफिस तक देश की आम जनता की पहुंच बेहद आसानी से हो सकती है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में तरह-तरह के निवेश स्कीम भी लाए जा रहे हैं जिसके जरिए ग्रामीण स्तर के लोग भी हजारों रुपये प्रति माह जमा कर तय समय के बाद उससे लाखों रुपये अर्जित कर सकते हैं। ताजा जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस में एक ऐसा ही निवेश स्कीम है जिसके जरिए निवेशक रिकरिंग डिपॉजिट के तहत 5000 रुपये प्रति माह जमाकर 10 साल के बाद 8.54 लाख रुपये अर्जित कर सकता है।

ये है स्कीम की डिटेल

पोस्ट ऑफिस में निवेश स्कीम की संख्या अनगिनत है। इसके तहत छोटे से बड़ा निवेशक 100 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक के निवेश स्कीम को चुन सकता है। इसी प्रकार के एक स्कीम की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं जिसके जरिए व्यक्ति 10 साल के बाद 8.50 लाख रुपये तक वापस हासिल कर सकता है। जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट के तहत 5000 रुपये प्रति माह जमा करने पर 5 साल बाद 356830 रुपये वापस पाया जा सकता है। वहीं अगर निवेश का क्रम 10 साल तक बरकरार रहा तो कुल निवेश 600000 रुपये हो सकेगा। इसके बदले निवेशक को 10 साल बाद रिकरिंग डिपॉजिट (RD) के पूरा होने पर 854272 रुपये मिल सकेगा। ऐसे में निवेशक पोस्ट ऑफिस से इस तय समय में 254272 रुपये का ब्याज हासिल कर सकेगा।

100 रुपये से है निवेश की शुरुआत

पोस्ट ऑफिस में निवेश की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इसके तहत कम से कम 100 रुपये प्रति माह की निवेश स्कीम है जिससे आम लोग भी निवेश में भागीदारी प्रस्तुत करा सकें। वहीं प्रति माह किए जाने वाले निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं है। भारतीय वित्त मंत्रालय द्वारा तय किए गए ताजा ब्याज दर के अनुसार 1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक किए जाने वाले 5 वर्षीय रिकरिंग डिपॉजिट पर 6.7% ब्याज दर हासिल किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य ज्ञान के लिए है। कोई भी वित्तीय निर्णय किसी योग्य पेशेवर के परामर्श से लिया जाना चाहिए। यहां दी गई जानकारी के आधार पर डीएनपी न्यूज नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version