Sunday, November 3, 2024
Homeबिज़नेसPPF vs SIP: PPF या SIP? जानिए किस स्कीम में निवेश करने...

PPF vs SIP: PPF या SIP? जानिए किस स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Date:

Related stories

PPF vs SIP: बहुत से लोग उन योजनाओं में पैसा निवेश करना पसंद करते हैं जहां उन्हें गारंटीड रिटर्न मिलता है और निवेश की गई राशि सुरक्षित रहती है। बहुत से लोग उन योजनाओं में पैसा निवेश करना पसंद करते हैं जहां उन्हें गारंटीड रिटर्न मिलता है और निवेश की गई राशि सुरक्षित रहती है। पीपीएफ और म्यूचुअल फंड एसआईपी दोनों ऐसी योजनाएं हैं। पीपीएफ एक सरकारी गारंटी वाली योजना है। वहीं एसआईपी एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है, जिसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती, लेकिन ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है। आइए आपको बताते हैं कि अगर दोनों योजनाओं में 15 साल तक हर महीने 5000 रुपये का निवेश किया जाए तो किसमें कितना पैसा बनेगा।

PPF vs SIP: पीपीएफ(PPF)

सरकार की गारंटी वाली यह स्कीम फिलहाल 7.1 फीसदी का रिटर्न दे रही है। अगर आप इस स्कीम में हर महीने 5000 रुपये निवेश करते हैं तो सालाना 60000 रुपये निवेश करेंगे। ऐसे में आप 15 साल में कुल 900000 रुपये का निवेश करेंगे। 7.1 के मुताबिक आपको ब्याज के तौर पर 727284 रुपये मिलेंगे और इस तरह मैच्योरिटी पर ब्याज समेत आपको कुल 1627284 रुपये मिलेंगे।

PPF vs SIP: एसआईपी(SIP)

बाजार से जुड़ा होने के कारण एसआईपी में निवेश थोड़ा जोखिम भरा है, लेकिन वित्तीय विशेषज्ञों के मुताबिक इसमें औसतन 12 फीसदी का ब्याज मिलता है। कई बार ब्याज इससे भी ज्यादा होता है। अगर आप एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आप इसमें सालाना 60000 रुपये का निवेश करेंगे और 15 साल में आप कुल 900000 रुपये का निवेश करेंगे।

ऐसे में अगर 12 फीसदी के औसत रिटर्न के हिसाब से गणना की जाए तो आपको ब्याज के तौर पर सिर्फ 1622880 रुपये मिलेंगे। यानी पीपीएफ में मैच्योरिटी पर आपको जितना पैसा मिलेगा, लगभग उतना ही आपको ब्याज से भी मिल सकता है। PPF vs SIP, ऐसे में 15 साल बाद आपको निवेश की गई रकम और ब्याज की रकम मिलाकर कुल 2522880 रुपये मिलेंगे। अगर रिटर्न 12 फीसदी से बेहतर है तो यह रकम इससे ज्यादा भी हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories