Tuesday, November 5, 2024
Homeबिज़नेसPradhan Mantri Jan-Dhan Yojana: इस योजना के जरिए अकाउंट आएंगे 10 हजार...

Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana: इस योजना के जरिए अकाउंट आएंगे 10 हजार रुपए ! 2 लाख तक के इंश्योरेंस की भी मिल रही सुविधा

Date:

Related stories

Punjab News: ‘BJP पर कैसे भरोसा करें किसान?’ पराली प्रबंधन के लिए मांगे अनुदान को अस्वीकार करने पर भड़के AAP प्रवक्ता

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के अथक प्रयासों के बाद पराली जलाने से जुड़े मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मान सरकार की पूरी कोशिश है कि पराली जलाने (Stubble Burning) के मामले को जड़ से समाप्त कर दिया जाए।

MP News: सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए बढ़ी आरक्षण सीमा, किसानों के लिए हुआ बड़ा ऐलान; जानें कैबिनेट मीटिंग की खास बातें

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देती नजर आती है। इस दिशा में सरकार की ओर से पहले भी कई प्रयास किए जा चुके हैं।

Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana: केंद्र सरकार आर्थिक रूप से वंचित लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है। इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) भी है। इस योजना से सरकार देश के वंचित लोगों को भी बैंकिंग सिस्टम (banking system) से जोड़ रही है। सरकार ने इस योजना को 28 अगस्त 2014 को शुरू किया था। ऐसे में इस योजना को अब 9 साल पूरे हो गए हैं। इस योजना को लेकर सरकार का ये उद्देश्य (Govt plan for Jan-Dhan scheme) था कि वह ऐसे लोगों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराए जिन तक बैंक की सेवाएं नहीं पहुंच पाई है।

50.09 करोड़ लोगों ने खोले खाते

प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) के जरिए लोगों के जीरो बैंक बैलेंस के साथ खाता खोले जा रहे हैं। इसी के साथ इन्हें निशुल्क डेबिट कार्ड भी दिया जा रहा है जिसकी मदद से है एटीएम के जरिए अपना पैसा निकलवा सकते हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) की शुरुआत से लेकर अब तक इस योजना में 50 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थी इस योजना से जुड़ चुके हैं जो बैंकिंग सेवाओं का आनंद उठा रहे हैं। वित्त मंत्रालय (finance ministry) के नए अपडेट के अनुसार पिछले 9 साल में इस योजना के तहत 50.09 करोड़ खाता खोले (Jan Dhan accounts) जा चुके हैं। वही औसत रूप से हर साल इस योजना के जरिए 2.5 से लेकर 3 करोड़ तक खाता खोले जा रहे हैं।

लोगों को दी जा रही ते सुविधाएं

ऐसे में इस योजना के 9 साल पूरे होने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस दौरान कहा कि, जन धन योजना के जरिए आए बदलाव और डिजिटल चेंज ने देश में वित्त समावेशन (Financial Inclusion) में क्रांति ला दी है। उन्होंने आगे कहा कि, इसके जरिए 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को फॉर्मल बैंकिंग सिस्टम में जोड़ा गया है जिनकी कुल जमा राशि 2 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इस योजना के जरिए लोगों को कई तरह के लाभ (Jan-Dhan benefits) दिए जाते हैं जिसमें जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट, मुफ्त डेबिट कार्ड, 2 लाख का दुर्घटना बीमा और 10000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा शामिल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories