Railway DA Hike: दशहरा और दिवाली के अवसर पर, रेलवे बोर्ड ने अपने लाखों कर्मचारियों को बड़ा उपहार दिया है। बोर्ड ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसे बढ़ोतरी के बाद अब DA 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत हो गया। इन दरों को 1 जुलाई 2023 से लागू माना जाएगा। 23 अक्टूबर 2023 को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ऑल इंडिया रेलवे एंड प्रोडक्शन यूनिट्स के जनरल मैनेजर और मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों ने फैसला किया है कि डीए अब 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 हो जाएगा।
अगले महीने के वेतन में होगा भुगतान
अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि महंगाई भत्ते के साथ-साथ एरियर का भी भुगतान किया जाएगा, जो कर्मचारियों को जुलाई 2023 से दिया जाएगा। इस एरियर का भुगतान अगले महीने के वेतन के साथ किया जाएगा। ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों का डीए वेतन वृद्धि जुलाई 2023 से लंबित है। ऐसे में इसे पाना कर्मचारियों का अधिकार है। अब मजदूरों को उनका हक मिलेगा।
रेलवे यूनियनों ने किया फैसले का स्वागत
PTI की खबर के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के इस फैसले के बाद रेलवे यूनियनों ने इस फैसले का स्वागत किया है। फैसले के बाद बोलते हुए नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव श्री राघवैया ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से महंगाई दर के आधार पर लिया जाएगा। इस फैसले का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि महंगाई का असर कर्मचारियों पर न पड़े।
केंद्र पहले ही कर चुकी है बोनस का ऐलान
रेलवे बोर्ड के डीए बढ़ाने के फैसले से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली बोनस का ऐलान किया था। केंद्र सरकार ने ग्रुप सी अधिकारियों और ग्रुप बी के गैर-गैजेट अधिकारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने इस बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये तय की है। कैबिनेट ने इस बोनस के लिए 15,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।