Sunday, November 24, 2024
Homeख़ास खबरेंRailway DA Hike: दिवाली से पहले रेलवे के कर्मचारियों को मिली खुशखबरी,...

Railway DA Hike: दिवाली से पहले रेलवे के कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान, जानें बोनस का स्टेटस

Date:

Related stories

Uttarakhand News: पहाड़ों में रेल सेवा का विस्तार कर नए रूट का जाल बिछाएगी धामी सरकार! जानें कैसे लोगों को होगा फायदा?

Uttarakhand News: उत्तराखंड को अमूमन पहाड़ों की भूमि भी कहते हैं क्योंकि यहां के ज्यादातर शहर या कस्बे पहाड़ी इलाकों में ही बसते हैं। पहाड़ों की वजह से ही उत्तराखंड (Uttarakhand News) में रेल नेटवर्क की कमी पाई जाती है जिससे शहरों को एक-दूसरे से जोड़ने में दिक्कत होती है।

खुशखबरी! दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज से J&K में जल्द शुरू होगी रेल सेवा, Ramban से Reasi का सफर होगा आसान; जानें डिटेल

Jammu Kashmir News: तकनीक के इस बढ़ते दौर ने कठिन कार्यों को भी सरल बना दिया है और आज आसमान से लेकर समुद्र की गहराई तक पहुंचना भी मानो कितना आसान हो गया है। ताजा उदाहरण जम्मू-कश्मीर की चेनब नदी पर बन रहे रेलवे ब्रिज का है।

Railway DA Hike: दशहरा और दिवाली के अवसर पर, रेलवे बोर्ड ने अपने लाखों कर्मचारियों को बड़ा उपहार दिया है। बोर्ड ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसे बढ़ोतरी के बाद अब DA 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत हो गया। इन दरों को 1 जुलाई 2023 से लागू माना जाएगा। 23 अक्टूबर 2023 को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ऑल इंडिया रेलवे एंड प्रोडक्शन यूनिट्स के जनरल मैनेजर और मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों ने फैसला किया है कि डीए अब 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 हो जाएगा।

अगले महीने के वेतन में होगा भुगतान

अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि महंगाई भत्ते के साथ-साथ एरियर का भी भुगतान किया जाएगा, जो कर्मचारियों को जुलाई 2023 से दिया जाएगा। इस एरियर का भुगतान अगले महीने के वेतन के साथ किया जाएगा। ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों का डीए वेतन वृद्धि जुलाई 2023 से लंबित है। ऐसे में इसे पाना कर्मचारियों का अधिकार है। अब मजदूरों को उनका हक मिलेगा।

रेलवे यूनियनों ने किया फैसले का स्वागत

PTI की खबर के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के इस फैसले के बाद रेलवे यूनियनों ने इस फैसले का स्वागत किया है। फैसले के बाद बोलते हुए नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव श्री राघवैया ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से महंगाई दर के आधार पर लिया जाएगा। इस फैसले का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि महंगाई का असर कर्मचारियों पर न पड़े।

केंद्र पहले ही कर चुकी है बोनस का ऐलान

रेलवे बोर्ड के डीए बढ़ाने के फैसले से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली बोनस का ऐलान किया था। केंद्र सरकार ने ग्रुप सी अधिकारियों और ग्रुप बी के गैर-गैजेट अधिकारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने इस बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये तय की है। कैबिनेट ने इस बोनस के लिए 15,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories