Wednesday, November 20, 2024
Homeख़ास खबरेंबेटियों को सशक्त बनाने के लिए राजस्थान सरकार की खास पहल! इस...

बेटियों को सशक्त बनाने के लिए राजस्थान सरकार की खास पहल! इस योजना के तहत छात्राओं को मिलती है हर साल इतने रूपये की धनराशि; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: Sachin Pilot की हुंकार! क्या Bhajanlal Sharma राजस्थान में बचा पाएंगे BJP की साख?

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य आज मतपेटिका में कैद हो रहा है। 23 नवंबर को चुनावी परिणाम जारी होंगे जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट होगा।

खुशखबरी! राजस्थान में किसानों और उद्यमियों को सस्ते दर पर मिलेगी बिजली, जानें क्या है ‘भजनलाल सरकार’ की खास प्लानिंग?

Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार किसानों और उद्यमियों को खास राहत देने की योजना पर काम कर रही है। इसी क्रम में राजस्थान की राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है।

Rajasthan News: उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी में भजनलाल सरकार, जानें क्या है खास प्लानिंग?

Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार रोजगार से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन व ऊर्जा जैसे विभागों को दुरुस्त करने में लगी है। राजस्थान सरकार की कोशिश रहती है कि लोगों तक शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, परिवहन और ऊर्जा से जुड़ी बेहतर सुविधाएं पहुंचाई जाएं।

Jaipur News: सरकारी जमीन कब्जा करने वालों की खैर नहीं! जयपुर में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान; जानें सरकार की तैयारी

Jaipur News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त नजर आ रही है। इसी क्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों में सरकारी जमान पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है।

Rajasthan News: मिशन रोजगार! लाखों युवाओं का सपना साकार करेगी राजस्थान सरकार, जानें भर्ती को लेकर क्या है खास प्लानिंग?

Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार रोजगार को रफ्तार देने की तैयारी में है। इसी क्रम में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि नए अवसरों का सृजन किया जा सके।

Rajasthan Apki Beti Yojana: केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक बीते कुछ सालों में बेटियों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इसी बीच राजस्थान सरकार भी बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए एक योजना चला रहा है जिसका नाम है Rajasthan Apki Beti Yojana, इस योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की छात्राओं को 2100 से लेकर 2500 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है ताकि गरीब परिवार की छात्राओं को भरपूर मौका मिल सके और वह आगे चलकर अपने मां बाप का नाम रोशन कर सकें। चलिए आपको बताते है योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी।

Rajasthan Apki Beti Yojana के लिए पात्रता

जानकारी के अनुसार इस योजना का वहीं लाभ ले सकता है जिनके माता या पिता या फिर दोनों ही इस दुनिया में नहीं है। Rajasthan Apki Beti Yojana के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाली छात्राओं को लाभ मिलेगा। इसके अलावा बालिका राजकीय विद्यालयों में पढ़ रही हो तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।

Rajasthan Apki Beti Yojana का मुख्य उद्देश्य

बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का मकसद उन सभी गरीब परिवार की बेटियों को सशक्त बनाना है जिनके माता पिता इस दुनिया में नहीं रहे। गौरतलब है कि आज के समय में पढ़ाई का काफी ज्यादा महत्तव है जिसे देखते हुए सरकार द्वारा बेटियों को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है जो एक सराहनीय कदम है।

इस योजना के तहत मिलती है 2100 और 2500 की धनराशि

Rajasthan Apki Beti Yojana के तहत बेटियों को क्लास 1 से लेकर 8वीं क्लास तक छात्राओं को 2100 रूपये की छात्रवृत्ति प्रत्येक साल दी जाती है। वहीं क्लास 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक लाभार्थियों छात्राओं को 2500 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। अगर इसको टोटल किया जाए तो कुल धनराशि होगी 26800 रूपये यानि छात्राओं को उनकी पढ़ाई के लिए 26800 रूपये की धनराशि दी जाती है।

योजना के लिए कैसे करें अप्लाई

योग्य छात्राओं को सबसे पहले Aapki Beti Shala Darpan Official Portal पर जाना होगा। उसके बाद बताए गए सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद योजना की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। गौरतलब है कि सभी दस्तावेजों को जांचने के बाद इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

Latest stories