Rajasthan Apki Beti Yojana: केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक बीते कुछ सालों में बेटियों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इसी बीच राजस्थान सरकार भी बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए एक योजना चला रहा है जिसका नाम है Rajasthan Apki Beti Yojana, इस योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की छात्राओं को 2100 से लेकर 2500 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है ताकि गरीब परिवार की छात्राओं को भरपूर मौका मिल सके और वह आगे चलकर अपने मां बाप का नाम रोशन कर सकें। चलिए आपको बताते है योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी।
Rajasthan Apki Beti Yojana के लिए पात्रता
जानकारी के अनुसार इस योजना का वहीं लाभ ले सकता है जिनके माता या पिता या फिर दोनों ही इस दुनिया में नहीं है। Rajasthan Apki Beti Yojana के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाली छात्राओं को लाभ मिलेगा। इसके अलावा बालिका राजकीय विद्यालयों में पढ़ रही हो तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।
Rajasthan Apki Beti Yojana का मुख्य उद्देश्य
बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का मकसद उन सभी गरीब परिवार की बेटियों को सशक्त बनाना है जिनके माता पिता इस दुनिया में नहीं रहे। गौरतलब है कि आज के समय में पढ़ाई का काफी ज्यादा महत्तव है जिसे देखते हुए सरकार द्वारा बेटियों को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है जो एक सराहनीय कदम है।
इस योजना के तहत मिलती है 2100 और 2500 की धनराशि
Rajasthan Apki Beti Yojana के तहत बेटियों को क्लास 1 से लेकर 8वीं क्लास तक छात्राओं को 2100 रूपये की छात्रवृत्ति प्रत्येक साल दी जाती है। वहीं क्लास 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक लाभार्थियों छात्राओं को 2500 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। अगर इसको टोटल किया जाए तो कुल धनराशि होगी 26800 रूपये यानि छात्राओं को उनकी पढ़ाई के लिए 26800 रूपये की धनराशि दी जाती है।
योजना के लिए कैसे करें अप्लाई
योग्य छात्राओं को सबसे पहले Aapki Beti Shala Darpan Official Portal पर जाना होगा। उसके बाद बताए गए सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद योजना की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। गौरतलब है कि सभी दस्तावेजों को जांचने के बाद इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।