Friday, November 22, 2024
Homeबिज़नेसRBI Action on HSBC Bank: आरबीआई ने लिया इस बड़े बैंक के...

RBI Action on HSBC Bank: आरबीआई ने लिया इस बड़े बैंक के खिलाफ सख्त एक्शन, लगाया गया 1.73 करोड़ का जुर्माना

Date:

Related stories

RBI Action on HSBC Bank: भारत के केंद्रीय बैंक यानि कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक प्राइवेट बैंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। आरबीआई के इस फैसले से सीधे बैंक को झटका लगेगा। आपको बता दें कि आरबीआई ने सोमवार को कहा कि नियमों का पालन नहीं करने की वजह से एचएसबीसी बैंक पर जुर्माना लगाया गया है।

RBI का HSBC बैंक पर एक्शन

यहां पर आपको बता दें कि आरबीआई ने HSBC बैंक पर बैंकिंग नियमों का पालन नहीं करने को लेकर भारी जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने HSBC बैंक पर 1.73 करोड़ रुपये का जुर्माना लगया गया है। बताया जा रहा है कि बैंकिंग नियमों के अनुसार ही ये कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: सरकारी दफ्तरों के चक्करों से मिलेगी मुक्ति, जन्म से लेकर मरने तक के सभी दस्तावेज इस Government Portal पर होंगे अपडेट

इस तरह से हुआ खुलासा

दरअसल, मालूम हो कि आरबीआई वित्त वर्ष के आखिरी में वित्तीय स्थिति की जांच को लेकर वैधानिक निरीक्षण किया था। इस दौरान आरबीआई को HSBC बैंक द्वारा नियमों का पालन होते नहीं देखा गया। ऐसे में HSBC बैंक पर ये कार्रवाई की गई है।

HSBC बैंक ने दी गलत जानकारी

बताया जा रहा है कि HSBC बैंक ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों के नियमों (2006) का पालन नहीं किया। इस संबंध में HSBC बैंक ने कई शून्य बकाया वाले और खत्म हो चुके क्रेडिट कार्ड की सही जानकारी नहीं दी। इसी वजह से आरबीआई ने बैंक पर 1.73 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई ने जारी किया नोटिस

इसके अलावा आरबीआई ने बैंक को नोटिस भी जारी किया है। आरबीआई ने इस नोटिस में पूछा है कि बैंक के ऊपर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाए। आरबीआई ने नोटिस में पूछा है कि सीआईसी के नियमों का उल्लंघन क्यों किया गया है। इस बारे में कहा जा रहा है कि आरबीआई ने कहा है कि उसका ऐसा कोई भी इरादा नहीं है कि वह कस्टमर्स के साथ किसी भी लेनदेन में दखलअंदाजी करें।

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतें हुईं लीक, जानें कैसा होगा वनप्लस का पहला टैब

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories