Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसRBI Cancelled Bank License: आरबीआई ने इस बैंक का रद्द किया बैंकिंग...

RBI Cancelled Bank License: आरबीआई ने इस बैंक का रद्द किया बैंकिंग लाइसेंस, ग्राहकों को मिलेगी उनकी जमापूंजी!

Date:

Related stories

Delhi School Bomb Threat: राजधानी में आधा दर्जन स्कूलों के साथ RBI को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

Delhi School Bomb Threat: बम धमाकों से जुड़ी धमकी से मानों राजधानी दिल्ली का पुराना नाता हो गया है। बीते दिनों (9 दिसंबर) दिल्ली में स्थित 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

RBI Cancelled Bank License: भारत के केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि कि आरबीआई अक्सर बैंकिंग नियमों की अनदेखी करने पर बैंकों के ऊपर कार्रवाई करता है। ऐसे में आरबीआई ने एक को-ऑपरेटिव बैंक पर एक्शन लिया है। आपको बता दें कि आरबीआई ने अडूर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरबीआई द्वारा इस बैंक का लाइसेंस रद्द करने के बाद ये गैर-बैकिंग संस्थान के तौर पर अभी भी काम कर सकता है। इसे अब नॉन बैकिंग फाइसेंस कंपनी के तौर पर जाना जाएगा।

कब से लागू हुआ फैसला

आरबीआई ने कहा कि केरल स्थित अडूर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक का लाइसेंस रद्द हो गया है। अडूर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक पर आरबीआई का ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आरबीआई ने इस बैंक के लाइसेंस को 24 अप्रैल 2023 से ही रद्द कर दिया है। इसके लिए एक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, बैकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 56 के तहत लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Adani Meets Sharad Pawar: दिग्गज कारोबारी Gautam Adani ने शरद पवार से की लंबी मुलाकात, NCP प्रमुख ने इस मामले में किया था सपोर्ट

ग्राहकों के पैसों का क्या होगा

अगर आप सोच रहे हैं कि बैंक का लाइसेंस रद्द हो गया तो ग्राहकों के पैसों का क्या होगा तो आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, हर बैंक कस्टमर को (डिपॉजिटर्स को इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन, DICGC) 5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर बीमा दिया जाता है। ऐसे में जिन ग्राहकों के पैसे 5 लाख से कम हैं, उन्हें खाते में मौजूद पूरी रकम वापिस कर दी जाएगी। वहीं, जिनके खाते में 5 लाख से अधिक रकम है, उन्हें सिर्फ 5 लाख तक की राशि ही वापिस दी जाएगी।

4 बैंकों पर 44 लाख का जुर्माना

आरबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बैंक एक सरकार की अधिकृत संस्था है और ये जनता को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाती है। वहीं, गैर बैकिंग संस्था लोगों को ऐसी सेवाएं प्रदान करती है, जो गैर बैंकिंग संस्था के अंदर आता है। मालूम हो कि इससे पहले बीते दिन आरबीआई ने देश के 4 बैंको पर बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाया था। 4 सहकारी बैंकों पर 44 लाख रुपये का हर्जाना लगाया गया था।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: Motorola Moto E13 स्मार्टफोन को भारी छूट पर खरीदने का सुनहरा मौका, अभी नहीं तो कभी नहीं!

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories